यमुनानगर: 14 दिन की पैरोल पर बाहर आए इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला इन दिनों पार्टी मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में चौटाला यमुनानगर में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की.
ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाएं और रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने का काम करें. इस बार इनेलो की सरकार बनेगी और आपका बिना किसी भेदभाव के विकास होगा.
उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आते ही सभी पढ़े-लिखे युवाओं को चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या समुदाय से हों नौकरी दी जाएगी. जो आर्थिक नुकसान जनता को हुआ है, उसको लेकर भी उचित कदम उठाए जाएंगे.