ETV Bharat / briefs

यमुनानगर पहुंचे ओपी चौटाला, बोले- सरकार आने पर बिना भेदभाव देंगे युवाओं को नौकरी - Haryana news

पैरोल पर जेल से बाहर आए इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला यमुनानगर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन को मजबूत बनाएं और रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने का काम करें. इस बार इनेलो की सरकार बनेगी और आपका बिना किसी भेदभाव के विकास होगा.

विधानसभा चुनाव पर बोले ओपी चौटाला
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 11:37 AM IST

यमुनानगर: 14 दिन की पैरोल पर बाहर आए इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला इन दिनों पार्टी मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में चौटाला यमुनानगर में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की.

विधानसभा चुनाव पर बोले ओपी चौटाला

ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाएं और रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने का काम करें. इस बार इनेलो की सरकार बनेगी और आपका बिना किसी भेदभाव के विकास होगा.

उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आते ही सभी पढ़े-लिखे युवाओं को चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या समुदाय से हों नौकरी दी जाएगी. जो आर्थिक नुकसान जनता को हुआ है, उसको लेकर भी उचित कदम उठाए जाएंगे.

यमुनानगर: 14 दिन की पैरोल पर बाहर आए इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला इन दिनों पार्टी मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में चौटाला यमुनानगर में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की.

विधानसभा चुनाव पर बोले ओपी चौटाला

ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाएं और रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने का काम करें. इस बार इनेलो की सरकार बनेगी और आपका बिना किसी भेदभाव के विकास होगा.

उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आते ही सभी पढ़े-लिखे युवाओं को चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या समुदाय से हों नौकरी दी जाएगी. जो आर्थिक नुकसान जनता को हुआ है, उसको लेकर भी उचित कदम उठाए जाएंगे.

SLUG : OP CHOTALA IN YNR
PLACE : YAMUNANAGAR
REPORTER : RAJNI SONI

Download link 
5 items
OP CHUTTALA IN YNR001.wmv
22.8 MB
OP CHUTTALA IN YNR002.wmv
21.7 MB
OP CHUTTALA IN YNR003.wmv
21.5 MB
OP CHUTTALA IN YNR004.wmv
25.8 MB
OP CHUTTALA IN YNR005.wmv
34.2 MB


एंकर  --  यमुना नगर  इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला कार्यकर्ताओं को मिलने पहुंचे ,यहां पर वह लगभग दो घंटे की देरी से पहुंचे ने  कार्यकर्ताओं को सम्भोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा और रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए जी जान से जूट जाने को कहा

वीओ एक यमुना नगर पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव निश्चित है वह अभी से चुनावों को ध्यान में रखते हुए जी जान से जुट जाने के लिए प्रेरित किया वही उन्हें रूठे हुए वर्करों को भी मनाने को कहा वर्तमान भाजपा सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार का काम जनता के काम आने है आज इस सरकार में हर आदमी दुखी है चाहे व्यपारी हो या किसान, जब हमारी सरकार थी तो हम हर जिले में लोगो की समस्याओं के लिए लोगो के पास जाते थे और उनकी समस्या को सुनकर मोके पर समाधान किया करते थे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हर कस्बे व विधानसभा क्षेत्र में लगाया जाता था  उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो भी आप लोग यहां से लिस्ट बना कर भेजेंगे उन्ही मेहनती व कर्मठ कार्यकर्ता को विधानसभा में उम्मीदवार बनाया जाएगा । 

बाइट   सम्बोधन इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला

वी ओ दो ओम प्रकाश ने वही अपने वर्करों को प्रेरित करते हुए कहा कि भगवान भी मेहनतकश लोगों का साथ देता है मेहनती लोगो को कामयाबी अवश्य मिलती है जिस प्रकार भगवान राम ने भी चौदह वर्ष का बनवास काटा था उसी प्रकार इनेलो ने भी पन्द्रह वर्ष का बनवास काट लिया है अब की बार सरकार आपकी ही बनेगी और इस चुनावो में मैं आपके बीच रह कर कार्य करूँगा उन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्भोधन को ही पत्रकारों को छापने व दिखाने को कहा

बाइट -- संबोधन ओम प्रकाश चौटाला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.