ETV Bharat / briefs

झज्जरः अरविंद शर्मा बोले, सरसों का एक-एक दाना खरीदेगी प्रदेश सरकार

अरविंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष अब किसानों को बहकाने में लगा हुआ है, लेकिन किसानों को एक बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि उनकी सरसों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है और भुगतान भी उनका समय रहते कर दिया जाएगा.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अरविंद शर्मा
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 5:20 PM IST

झज्जरः चुनाव जीतने के बाद भाजपा सांसद अरविन्द शर्मा ने बादली हलके के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सीएम मनोहर लाल खट्टर की ईमानदारी को दिया.

इस दौरान पूर्व सीएम चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि चौधर की राजनीति करने वाले ऐसे लोगों ने अपने परिवार की राजनीति को आगे लाने का ही काम किया, लेकिन जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास किस व्यक्ति ने किया और किस पार्टी ने किया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अरविंद शर्मा

उन्होंने कहा कि विपक्ष अब किसानों को बहकाने में लगा हुआ है, लेकिन किसानों को एक बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि उनकी सरसों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है और भुगतान भी उनका समय रहते कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विपक्ष खासकर कांग्रेस के नेता झज्जर जिले में विकास कराने के लंबे-चौड़े दावे करते थे, लेकिन सही मायने में यदि विकास किया है तो वो हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ हैं, जिन्होंने ईमानदारी कायम रखते हुए न सिर्फ बादली हलके का बल्कि पूरे झज्जर जिले का विकास किया है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस मजबूती के साथ उन्हें संसद में पहुंचाने की लड़ाई लड़ी है, ठीक उसी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में ओपी धनखड़ को दोबारा विधानसभा भेजने के लिए जी-जान से जुटेंगे.

इस मौके पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार के समर्थन में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि ईमानदारी और बगैर भेदभाव के विकास कराने की किसी ने मिसाल पेश की है तो वो हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ही है.

झज्जरः चुनाव जीतने के बाद भाजपा सांसद अरविन्द शर्मा ने बादली हलके के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सीएम मनोहर लाल खट्टर की ईमानदारी को दिया.

इस दौरान पूर्व सीएम चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि चौधर की राजनीति करने वाले ऐसे लोगों ने अपने परिवार की राजनीति को आगे लाने का ही काम किया, लेकिन जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास किस व्यक्ति ने किया और किस पार्टी ने किया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अरविंद शर्मा

उन्होंने कहा कि विपक्ष अब किसानों को बहकाने में लगा हुआ है, लेकिन किसानों को एक बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि उनकी सरसों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है और भुगतान भी उनका समय रहते कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विपक्ष खासकर कांग्रेस के नेता झज्जर जिले में विकास कराने के लंबे-चौड़े दावे करते थे, लेकिन सही मायने में यदि विकास किया है तो वो हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ हैं, जिन्होंने ईमानदारी कायम रखते हुए न सिर्फ बादली हलके का बल्कि पूरे झज्जर जिले का विकास किया है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस मजबूती के साथ उन्हें संसद में पहुंचाने की लड़ाई लड़ी है, ठीक उसी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव में ओपी धनखड़ को दोबारा विधानसभा भेजने के लिए जी-जान से जुटेंगे.

इस मौके पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार के समर्थन में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि ईमानदारी और बगैर भेदभाव के विकास कराने की किसी ने मिसाल पेश की है तो वो हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ही है.


---------- Forwarded message ---------
From: Pradeep Dhankhar <pradeepdhankhar.press@gmail.com>
Date: Tue 4 Jun, 2019
Subject: News from jhajjar
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, ETV HARYANA <haryanadesk@etvbharat.com>, <haryanadesk@gmail.com>


सांसद अरविन्द की दो टूक
: निशाने पर वहीं लोग,जिन्होंने की आपस में बांटने की राजनीति
: जीत के लिए बताया मोदी का नेतृत्व,सीएम की ईमानदारी
एंकर 
भाजपा सांसद अरविन्द शर्मा ने कहा है कि भाजपा के निशाने पर अब वहीं लोग है जिन्होंने आपस में बांटने की राजनीति की और भेदभाव व परिवारवाद को बढ़ावा दिया। शर्मा सोमवार को झज्जर के संवाद भवन में बादली हलके के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करने आए थे। यहां उन्होंने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व,सीएम मनोहर लाल खट्टर की ईमानदारी व ओपी धनखड़ द्वारा कराए गए विकास को दिया। बगैर नाम लिए हुए पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए सांसद शर्मा ने कहा कि चौधर की राजनीति करने वाले ऐसे लोगों ने अपने परिवार की राजनीति को आगे लाने का ही काम किया। लेकिन जनता अब समझ चुकी है कि असली विकास किस व्यक्ति ने किया और किस पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष अब किसानों को बहकाने में लगा हुआ है। लेकिन किसानों को एक बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि उनकी सरसो की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है और भुगतान भी उनका समय रहते कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष व खासकर कांग्रेस पार्टी के नेता झज्जर जिले में विकास कराने के लंबे-चौड़े दावे करते है। लेकिन सहीं मायने में यदि विकास किया है तो वह हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ है जिन्होंने ईमानदारी कायम रखते हुए न सिर्फ बादली हलके का बल्कि पूरे झज्ज्र जिले का समग्र विकास किया है। चौधर का झूठा नारा देने वालों को जनता समझ चुकी है और अब वह उनके बहकावे में कतई आने वाली नहीं है। उन्होंने पूरे बादली हलके के लोगों का अपनी जीत के लिए आभार जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस मजबूती के साथ उन्होंने उन्हें संसद में पहुंचाने की लड़ाई लड़ी है ठीक उसी तरह वह एक बार फिर आगामी विस चुनाव में ओपी धनखड़ को दोबारा विस मेें भेजने के लिए जी-जान से जुटेंगेे। इस मौके पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार के समर्थन में जमकर कसींदे पढ़े और कहा कि ईमानदारी व बगैर भेदभाव के विकास कराने की किसी ने मिसाल पेश की है तो वह हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ही है।   
सपीच -रोहतक लोकसभा भाजपा सांसद डॉ अरविन्द शर्मा।
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link-------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/82e271d04a102ec4a39aad74b596b18a20190604012525/70a20f4f460a19c9db8e2f037e213e5420190604012525/3b6dd0
3 items
4 june jhajjar dr arvind shrma sapeech-shrma 1.mp4
15.1 MB
4 june jhajjar dr arvind shrma sapeech-shrma2.mp4
15.4 MB
4 june jhajjar dr arvind shrma shot-1.mp4
9.11 MB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.