सोनीपत: गोहाना के जोली गांव में ग्रामीणों द्वारा पंचायती जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर हाल ही में गांव में खूनी संघर्ष भी देखने को मिला था. बताया जा रहा है कि पंचायती जमीन के ठेके को लेकर पिछले कई साल से दो पक्षों में विवाद चल रहा है. बीते दिनों दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई में कई लोग घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि फिलहाल दोनों पक्षों को पंचायत द्वारा समझा दिया गया है.
पंचायती जमीन से ग्रामीणों के कब्जे को हटवाने के लिए गांव के सरपंच एडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर पंचायती जमीन से ग्रामीणों के कब्जे हटवाने की मांग की. ताकि गांव में हो रहे खूनी संघर्ष पर विराम लगाया जा सके.
गांव के सरपंच राजेंद्र का कहना है कि गांव में कुछ ग्रामीणों ने पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुआ है. जिसको हटवाने के लिए उन्होंने गोहाना एसडीएम को ज्ञापन दिया है. इस दौरान उन्होंने एसडीएम से जल्द कार्रवाई की मांग की है. क्योंकि गांव में लगातार एक के बाद एक पंचायती जमीन को लेकर झगड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के किसानों को मिला मजदूरों का विकल्प, DSR मशीन से कर रहे धान की रोपाई
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी पंचायती जमीन को लेकर गांव में दो पक्षों में आपसी झगड़ा देखने को मिला है. जिसमें कुछ ग्रामीण घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि गांव में शांति बनाने रखने के लिए उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया है. ताकि प्रशासन की सहायता से पंचायती जमीन से ग्रामीणों के कब्जे को हटवाया जा सके.