ETV Bharat / briefs

पुरानी रंजिश के चलते पंचकूला में एक शख्स की हत्या

author img

By

Published : May 29, 2020, 2:44 PM IST

पंचकूला के पिंजौर ब्लॉक में पुरानी रंजिश के चलते गुरविंदर सिंह नामक शख्स की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक गुरविंदर का एक महीने पहले कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हुआ था. जिसकी रंजिश के चलते बदमाशों ने गुरविंदर की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी.

A man murdered in Panchkula
A man murdered in Panchkula

पंचकूला: जिले के पिंजौर ब्लॉक के मनकपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते गुरविंदर सिंह नामक शख्स की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक गुरविंदर बाइक पर दूध सप्लाई करने का काम करता था.

जानकारी के मुताबिक गुरविंदर सिंह का करीब एक महीने पहले सूरजपुर गांव के कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हुआ था. जिसकी रंजिश के चलते सूरजपुर के लड़कों ने गुरुवार रात गुरविंदर पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि करीब 3 से 4 लड़कों ने गुरविंदर पर अचानक तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें गुरविंदर बुरी तरह से जख्मी हो गया था.

गुरविंदर सिंह को गंभीर हालत में पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए: डार्क जोन में धान उगाने वाले किसानों पर कोई दबाव नहीं, ये केवल अपील- सीएम

बता दें कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन क्राइम पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वो दिन दडाडे हत्या, रेप, लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे लोगों को काबू करने की कोशिश कर रही है. ताकि क्राइम के ग्राफ को कम किया जा सके.

पंचकूला: जिले के पिंजौर ब्लॉक के मनकपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते गुरविंदर सिंह नामक शख्स की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक गुरविंदर बाइक पर दूध सप्लाई करने का काम करता था.

जानकारी के मुताबिक गुरविंदर सिंह का करीब एक महीने पहले सूरजपुर गांव के कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हुआ था. जिसकी रंजिश के चलते सूरजपुर के लड़कों ने गुरुवार रात गुरविंदर पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि करीब 3 से 4 लड़कों ने गुरविंदर पर अचानक तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें गुरविंदर बुरी तरह से जख्मी हो गया था.

गुरविंदर सिंह को गंभीर हालत में पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़िए: डार्क जोन में धान उगाने वाले किसानों पर कोई दबाव नहीं, ये केवल अपील- सीएम

बता दें कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन क्राइम पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि वो दिन दडाडे हत्या, रेप, लूट, चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस प्रशासन लगातार ऐसे लोगों को काबू करने की कोशिश कर रही है. ताकि क्राइम के ग्राफ को कम किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.