कैथल: गुरुवार को हड़ताल के चलते कैथल में सब्जी मंडी के आढ़तियों ने अपनी दुकानें बंद रखी हुई हैं. वहीं रिटेलर भी आढ़तियों के डर के चलते किसानों से सब्जी नहीं खरीद रहे हैं. उसके बावजूद किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को आढ़तियों और किसान का विवाद हो गया था. जिसके बाद बात प्रशासन तक पहुंच गई थी. वहीं बाद में जानकारी मिली कि सब्जी मंडी में एक प्लेटफॉर्म बना हुआ है, जिस पर काफी समय से आढ़तियों ने अपना कब्जा कर रखा है. साथ ही वो परचून विक्रेताओं से मोटा किराया वसूल करते थे. अगर कोई किसान अपनी सब्जी बेचना चाहता था तो उसे भगा दिया जाता था.
वहीं अब प्रशासन ने किसानों की जगह को खाली करवा दिया है जिसके चलते किसान खुश हैं. ऐसा कैथल में पहली बार हुआ है कि किसान अपनी सब्जियां सीधे ग्राहक को उचित दाम पर बेच रहे हैं.