ETV Bharat / briefs

टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए हरियाणा में पूरा इंतजाम- जेपी दलाल

हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि राजस्थान में टिड्डी दल के आतंक को देखने हुए हरियाणा प्रदेश के कृषि वैज्ञानिकों को टिड्डी दल से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है.

Haryana on alert about locust party
Haryana on alert about locust party
author img

By

Published : May 26, 2020, 6:29 PM IST

भिवानी: राजस्थान में टिड्डी दल के आंतक को देखते हुए हरियाणा अलर्ट पर है. हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि राजस्थान में टिड्डी दल का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसके बाद हरियाणा प्रदेश के सभी कृषि वैज्ञानिकों और अन्य कर्मचारियों को टिड्डी दल से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है.

कृषि मंत्री ने बताया कि अगर टिड्डी दल हरियाणा पहुंचता है तो दवाई का छिड़काव कर उसे मार गिराने का काम किया जाएगा. हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि राजस्थान में टिड्डी दल पाकिस्तान से पहुंचा है. जिसके समाधान को लेकर हरियाणा कृषि विभाग पूरी तरह तैयार है.

कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि पाकिस्तान से आए टिड्डी दल के झुंड बड़ी संख्या में किसानों की फसलों को चट कर रहा है. इन टिड्डी झुंडों का आकार दो से तीन किलोमीटर लंबा-चौड़ा होता है. ये टिड्डी दल जहां भी बैठता है. वहां फसल को चट कर जाता है. साथ ही बड़ी संख्या में अपने बच्चे भी वहीं छोड़ जाता है.

उन्होंने बताया कि देश में अभी तक मध्य प्रदेश और राजस्थान में टिड्डी दल देखे जाने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए हरियाणा में जिला स्तर पर उपायुक्त की मॉनिटरिंग में एग्रीकल्चर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बनाई गई है. साथ ही टिड्डी दल को मारने के लिए दवाई भी उपलब्ध करवाई गई हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के किसानों को मिला मजदूरों का विकल्प, DSR मशीन से कर रहे धान की रोपाई

गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश में टिड्डी दल के प्रवेश की आशंकाएं जताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि टिड्डी दल राजस्थान के बीकानेर, झुंझनूं, नागौर, सीकर से होते हुए हरियाणा प्रदेश के बॉर्डर पर लगते भिवानी, सिरसा, महेंद्रगढ़, हिसार जिलों में पहुंचने की संभावनाएं है. इसी को देखते हुए हरियाणा कृषि विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

भिवानी: राजस्थान में टिड्डी दल के आंतक को देखते हुए हरियाणा अलर्ट पर है. हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि राजस्थान में टिड्डी दल का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसके बाद हरियाणा प्रदेश के सभी कृषि वैज्ञानिकों और अन्य कर्मचारियों को टिड्डी दल से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है.

कृषि मंत्री ने बताया कि अगर टिड्डी दल हरियाणा पहुंचता है तो दवाई का छिड़काव कर उसे मार गिराने का काम किया जाएगा. हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि राजस्थान में टिड्डी दल पाकिस्तान से पहुंचा है. जिसके समाधान को लेकर हरियाणा कृषि विभाग पूरी तरह तैयार है.

कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि पाकिस्तान से आए टिड्डी दल के झुंड बड़ी संख्या में किसानों की फसलों को चट कर रहा है. इन टिड्डी झुंडों का आकार दो से तीन किलोमीटर लंबा-चौड़ा होता है. ये टिड्डी दल जहां भी बैठता है. वहां फसल को चट कर जाता है. साथ ही बड़ी संख्या में अपने बच्चे भी वहीं छोड़ जाता है.

उन्होंने बताया कि देश में अभी तक मध्य प्रदेश और राजस्थान में टिड्डी दल देखे जाने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए हरियाणा में जिला स्तर पर उपायुक्त की मॉनिटरिंग में एग्रीकल्चर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बनाई गई है. साथ ही टिड्डी दल को मारने के लिए दवाई भी उपलब्ध करवाई गई हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के किसानों को मिला मजदूरों का विकल्प, DSR मशीन से कर रहे धान की रोपाई

गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश में टिड्डी दल के प्रवेश की आशंकाएं जताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि टिड्डी दल राजस्थान के बीकानेर, झुंझनूं, नागौर, सीकर से होते हुए हरियाणा प्रदेश के बॉर्डर पर लगते भिवानी, सिरसा, महेंद्रगढ़, हिसार जिलों में पहुंचने की संभावनाएं है. इसी को देखते हुए हरियाणा कृषि विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.