यमुनानगर: विश्व एड्स डे पर यमुनानगर सिविल अस्पताल से तीन दिवसीय एड्स जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई. सिविल सर्जन डॉ. विजय भैया ने दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गौरतलब है कि विश्व भर में 1 दिसंबर को विश्व एड्स डे के रूप में मनाया जाता है. साल 1988 के बाद से विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण का प्रचार कर लोगों को इसके बारे में जागरूक करना है.
इसी कड़ी में यमुनानगर सिविल अस्पताल से जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर दो वाहनों को जो कि पूरे जिले में एड्स जागरुकता अभियान के लिए प्रचार करेंगे, सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा ये जागरुकता अभियान 3 दिन तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर चलाया जाएगा और हमारी टीम में जिला जेल पुलिस विभाग, कृषि विभाग, रेड क्रॉस सोसायटी भी शामिल है.