ETV Bharat / briefs

हरियाणा भाजपा चुनाव समिति की बैठक खत्म, करनाल और कुरुक्षेत्र से पार्टी उतारेगी नए चेहरे - harayana

प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज ये बैठक दिल्ली में हुई.

बैठक करते सीएम. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 6:47 AM IST

Updated : Mar 18, 2019, 5:29 PM IST

चंडीगढ़/दिल्लीः लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट किसी भी समय जारी हो सकती है. वहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव उम्मीदवार के नामों पर चर्चा को लेकर दिल्ली में आज हरियाणा भाजपा चुनाव समिति की बैठक होगी.

प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज ये बैठक दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवार के नामों पर चर्चा होगी.
इस बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा कैबिनेट मंत्री राबिलास शर्मा, अनिल विज, कैप्टन अभिमन्यु, ओपी धनकड़ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

चंडीगढ़/दिल्लीः लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट किसी भी समय जारी हो सकती है. वहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव उम्मीदवार के नामों पर चर्चा को लेकर दिल्ली में आज हरियाणा भाजपा चुनाव समिति की बैठक होगी.

प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज ये बैठक दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा में लोकसभा उम्मीदवार के नामों पर चर्चा होगी.
इस बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा कैबिनेट मंत्री राबिलास शर्मा, अनिल विज, कैप्टन अभिमन्यु, ओपी धनकड़ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: Pardeep Sahu <sahupardeep@gmail.com>
Date: Sun 17 Mar, 2019, 17:17
Subject: सांसद दुष्यंत चौटाला का भाजपा के चौकीदार कंपेन पर पलटवार:- चौकीदार बनने वालों ने कभी असल के चौकीदारों की सूध तक नहीं : दुष्यंत
To:


Download link 
https://we.tl/t-Y8Gw29h9o5  

सांसद दुष्यंत चौटाला का भाजपा के चौकीदार कंपेन पर पलटवार:-
चौकीदार बनने वालों ने कभी असल के चौकीदारों की सूध तक नहीं : दुष्यंत
: होली तक सरसों खरीद को लेकर नोटिफिकेशन नहीं तो होगा आंदोलन
: सांसद दुष्यंत चौटाला ने बाढड़ा में जनभावना रैली को किया संबोधित
: निर्दलीय प्रत्याशी रहे उमेद पातुवास जजपा में शामिल
चरखी दादरी। जजपा नेता व हिसार सांसद दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के चौकीदार कंपेन पर पलटवार करते हुए कहा कि पांच साल से देश का चला रहे चौकीदारों ने धरातल पर कभी असल के चौकीदारों की सूध तक नहीं ली। देश व प्रदेश के हालात जो हैं, उससे स्पष्ट है कि ये देश के चौकीदार नहीं बल्कि ठेकेदार हैं। क्योंकि देश को आगे बढ़ाने की बजाए चौकीदारों ने ठेकेदारों को देश हवाले किया हुआ है। सांसद ने कहा कि हरियाणा में किसानों के साथ सरकार ज्यादती कर रही है। अब तक सरकार द्वारा किसानों की सरसों खरीद को लेकर नोटिफिकेशन तक जारी नहीं किया। अगर सरकार होली तक नोटिफिकेशन जारी नहीं करती है तो जजपा पार्टी प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। 
सांसद दुष्यंत चौटाला चरखी दादरी के बाढड़ा की अनाजमंडी में उमेद पातुवास के संयोजन में आयोजित जनभावना रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वर्ष 2014 में बाढड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव लडऩे वाले उमेद पातुवास समर्थकों के साथ जजपा में शामिल हुए। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री व संतरी तक अपने नाम के सामने चौकीदार लिख रहे हैं। डेढ़ करोड़ की गाड़ी लेकर चलने वाले सीएम मनोहर चौकीदार कैसे हो सकते हैं। नाम के आगे चौकीदार लगाने वालों को चप्पल तक नहीं दी। सांसद ने कहा कि जमानत जब्त पार्टी बोलने वालों की हमने ही जींद में जमानत जब्त करवाई। लोकसभा चुनावों में कई सीटों पर ऐसी पार्टी की फिर जमानत जब्त होंगी। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को आह्वान किया कि जजपा पार्टी में कार्यकत्र्ता एक वोट और एक रूपया देकर सहयोग दें। कहा कि  डा. अजय सिंह की महेंद्रगढ़-भिवानी कर्मभूमि को जीतने के लिए मेहनत करें। अब से ही कार्यकत्र्ता लोकसभा चुनाव को लेकर आज से फिल्ड में उतरें और घर-घर तक पहुंचाएं। क्योंकि दिल्ली में जिस तरह से झाड़ू चली, उसी तर्ज पर हरियाणा में चप्पल पहनकर कांटों को पीछे छोडऩे का कार्य करें।
वहीं सांसद ने कहा कि सरकार ने कर्ज की किश्त नहीं दे पाने वाले किसान के फोटो अखबारों में छापने का कार्य किया। किसान पेंशन के नाम पर सरकार ने सिर्फ ढकोसला किया, किसी के खाते में 6 हजार नहीं आए। जजपा की सरकार बनते ही सभी किसानों का पहली कलम से कर्जा माफ करेंगे। जिस दिन हरियाणा में जजपा की सरकार बनेगी, हर नौकरियों में 85 प्रतिशत प्रदेश के युवाओं का हिस्सा होगा।
विजवल:- 1
रैली में जाने से पूर्व क्रांतिकारी चौक पर श्रद्धासंमन अर्पित करते, रैली स्थल पर जाते, मंच पर उपस्थित नेता, भीड़ व रैली के अन्य कट शाटस
विजवल:- 2
जनभावना रैली में सांसद दुष्यंत चौटाला का संबोधन
बाईट:- 3
दुष्यंत चौटाला, सांसद

--------------------------
Pardeep    9802562000
Charkhi Dadri 



Last Updated : Mar 18, 2019, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.