ETV Bharat / briefs

किस मुंह से रोहतक आ रहे हैं पीएम मोदी- गीता भुक्कल - haryana news

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा. गीता भुक्कल ने कहा कि मोदी जी रोहतक लोकसभा में आ रहे हैं. पांच साल में कुछ विकास तो कराया नहीं, अब वो किस हक से रोहतक की जनता से वोट मांगने आ रहे हैं.'

गीता भुक्कल, कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : May 6, 2019, 7:33 PM IST

झज्जरः कांग्रेस विधायक और प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने 10 मई को रोहतक लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उन पर तंज कसा है. भुक्कल ने कहा कि 'मोदी जी रोहतक लोकसभा आ जरूर रहे हैं, लेकिन वो यहां से मुंह की खाकर जाएंगे, क्योंकि यहां केवल ओर केवल दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बोलबाला है. किस मुंह से मोदी जी रोहतक लोकसभा में आ रहे है. पांच साल में कुछ विकास तो कराया नहीं, अब वो किस हक से रोहतक की जनता से वोट मांगने आ रहे हैं.'

गीता भुक्कल, कांग्रेस विधायक

भुक्कल ने अमित शाह के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें अमित शाह ने सोनीपत में कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भृष्ट मुख्यमंत्री थे. भुक्कल ने कहा कि अमित शाह अपने बेटे और पार्टी द्वारा किये गए भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं बोलते हैं. ये लोग केवल ओर केवल जात-पात की राजनीति कर रहे हैं. प्रदेश में भी ये लोग जाट-नॉन जाट के बीच खाई पैदा कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है और इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.

गीता भुक्कल सोमवार को झज्जर हल्के के कबलाना गांव में दीपेंद्र हुड्डा के प्रचार-प्रसार के लिए डोर टू डोर लोगों से सीधा संवाद कर रही थीं. गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी के जो उम्मीदवार हैं वो भी दलबदल हैं. उनका कोई स्टैंड नहीं है. जनता अच्छे से जानती है. रोहतक लोकसभा से चौथी बार भी दीपेन्द्र हुड्डा भारी मतों से विजय होंगे.

गीता भुक्कल ने दिग्विजय चौटाला द्वारा जींद को राजधानी बनाने और चंडीगढ़ कार्यालय को जींद शिफ्ट करने के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, कहने और करने में बहुत फर्क होता है. ये लोग पिछले 15 साल से इनेलो में रहते हुए भी ऐसे ही झूठे प्रलोभन देते थे, अब इनेलो से अलग होकर भी ऐसे झूठ बोलते फिर रहे हैं, लेकिन जनता ने इनसे किनारा कर रखा है.

झज्जरः कांग्रेस विधायक और प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने 10 मई को रोहतक लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उन पर तंज कसा है. भुक्कल ने कहा कि 'मोदी जी रोहतक लोकसभा आ जरूर रहे हैं, लेकिन वो यहां से मुंह की खाकर जाएंगे, क्योंकि यहां केवल ओर केवल दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बोलबाला है. किस मुंह से मोदी जी रोहतक लोकसभा में आ रहे है. पांच साल में कुछ विकास तो कराया नहीं, अब वो किस हक से रोहतक की जनता से वोट मांगने आ रहे हैं.'

गीता भुक्कल, कांग्रेस विधायक

भुक्कल ने अमित शाह के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें अमित शाह ने सोनीपत में कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भृष्ट मुख्यमंत्री थे. भुक्कल ने कहा कि अमित शाह अपने बेटे और पार्टी द्वारा किये गए भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं बोलते हैं. ये लोग केवल ओर केवल जात-पात की राजनीति कर रहे हैं. प्रदेश में भी ये लोग जाट-नॉन जाट के बीच खाई पैदा कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है और इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.

गीता भुक्कल सोमवार को झज्जर हल्के के कबलाना गांव में दीपेंद्र हुड्डा के प्रचार-प्रसार के लिए डोर टू डोर लोगों से सीधा संवाद कर रही थीं. गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी के जो उम्मीदवार हैं वो भी दलबदल हैं. उनका कोई स्टैंड नहीं है. जनता अच्छे से जानती है. रोहतक लोकसभा से चौथी बार भी दीपेन्द्र हुड्डा भारी मतों से विजय होंगे.

गीता भुक्कल ने दिग्विजय चौटाला द्वारा जींद को राजधानी बनाने और चंडीगढ़ कार्यालय को जींद शिफ्ट करने के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, कहने और करने में बहुत फर्क होता है. ये लोग पिछले 15 साल से इनेलो में रहते हुए भी ऐसे ही झूठे प्रलोभन देते थे, अब इनेलो से अलग होकर भी ऐसे झूठ बोलते फिर रहे हैं, लेकिन जनता ने इनसे किनारा कर रखा है.

पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल का बयान
10 मई को रोहतक में मोदी जी के आगमन पर बोली भुक्कल
कहा, पूरी बीजेपी रोहतक लोकसभा सीट के पिछे पडी है 
रोहतक में आने पर मुंह की खा कर जाऐंगे प्रधानमंत्री जी
रोहतक लोकसभा की जनता ने दीपेन्द्र हुड्डा को विजय बनाने का मन बना रखा है 
रोहतक में कराया विकास लोगो के सिर चढकर बोल रहा है
मोदी जी किस मुंह से रोहतक आ रहे है , पांच साल में क्या काम कराया
कहा,  बीजेपी के उम्मीदवार का स्टेंड नही, वो दलबदल उम्मीदवार है
दीपेन्द्र हुड्डा भारी मतो से रोहतक लोसकभा से जीत रहे है। 
अमीत शाह द्वारा सोनीपत में पूर्व सीएम हुड्डा को भृष्ट मुख्यमंत्री कहे जाने पर भी बोली भुक्कल 
कहा, अमीत शाह जी अपने बेटे व उनकी सरकार द्वारा किए गए भृष्टाचार की बात क्यों नही करते
काम कुछ किया नही, झुठे आरोप लगाते घूम रहे बीजेपी के नेता
बीजेपी ने जात-पात की राजनीति की है
कहा, प्रदेश में जाट-नान जाट को बाटकर सत्ता हासिल करना चाहती है बीजेपी
लेकिन प्रदेश में 36 बिराधरी एक साथ, जनता समझदार, इनके बहकावे में आने वाली नही है
दिगविजय चौटाला द्वारा जींद को राजधानी बनाने के बयान पर भी बोली भुक्कल
कहा, कहने व करने में बहुत फर्क है, 15 साल से ये लोग ऐसे ही झुठे वायदे करते घूम रहे 
लेकिन जनता को उन पर विश्वास नही करती, आज खुद अलग होकर बैठे है। 

एंकर 
झज्जर से मौजूदा विधायक व प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने 10 मई को रोहतक लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कड़ा बयान दिया है। भुक्कल ने कहा कि मोदी जी रोहतक लोकसभा के आ जरूर रहे है, लेकिन वो यहां से मुह की  खाकर जाएंगे। क्योंकि यहां केवल ओर केवल दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बोलबाला है। किस मुह से मोदी जी रोहतक लोकसभा में आ रहे है। पांच साल में कुछ विकास तो कराया नही , अब वो किस हक से रोहतक की जनता से वोट मांगने आ रहे है। भुक्कल ने कहा कि बीजेपी के जो उम्मीदवार है वो भी दलबदल है। उनका कोई स्टैंड नही है जनता अछे से जानती है। रोहतक लोकसभा से चौथी बार भी दीपेन्द्र हुड्डा भारी मतों से विजय होंगे।  भुक्कल सोमवार को झजजर हल्के के कबलाना गांव में दीपेंद्र हुड्डा के प्रचार प्रसार के लिए डोर टू डोर लोगो से सीधा सवांद कर रही थी। 
वीओ1 
भुक्कल ने अमित शाह के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमे अमित शाह ने  सोनीपत में कहा था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भृष्ट मुख्यमंत्री थे। भुक्कल ने पलटवार करए हुए कहा कि अमित शाह अपने बेटे व पार्टी द्वारा किये गए भरस्टाचार पर क्यो नही बोलते है। ये लोग केवल ओर केवल जाट-पात की राजनीति कर रहे है। प्रदेश में भी ये लोग  जाट-नान जाट के बीच खाई पैदा सत्ता हासिल करना चाहते है, लेकिन प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है, इनके बहकावे में आने वाली नही है।
बाईट : गीता भुक्कल पूर्व शिक्षा मंत्री
वीओ 2
भुक्कल ने दिग्विजय चौटाला द्वारा जींद को राजधानी बनाने व चंडीगढ़ कार्यालय को जींद शिफ्ट करने के बयान पर भी प्रतिकिर्या देते हुए कहा कि, कहने ओर करने में बहुत फर्क होता है, ये लोग पिछले 15 साल से इनेलो में रहते हुए भी ऐसे ही झूठे प्रलोभन देते थे, अब इनेलो से अलग होकर भी ऐसे झूठ बोलते फिर रहे है, लेकिन जनता ने इनसे किनारा कर रखा है। 
बाइट गीता भुक्कल
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर 

Link----------------------------
Download link 
https://we.tl/t-7DXStUhlHB
4 files 
geeta bhukkl file shot-.mp4 
6 may jhajjar byte- bhukkl-2.mp4 
6 may jhajjar byte- bhukkl-3.mp4 
6 may jhajjar byte- bhukkl-.mp4 


-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.