सोनीपत: गन्नौर के गढ़ी झंझारा रोड पर दूषित जल की निकासी की समस्या का समाधान ने होने के चलते गांधी नगर के लोग एक बार फिर नगर पालिका कार्यालय में गुहार लगाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए अपनी समस्या का समाधान करवाने की मांग की.
बता दें कि गढ़ी झंझारा रोड़ पर दूषित जल की निकासी न होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. स्थानीय जयसिंह धनखड़, लहरी सिंह, डॉ.जमील, पवन, अनिल, रामनिवास, बलवान, अनिल, प्रेम और बलवान पंडित ने बताया कि गढ़ी झंझारा रोड पर पिछले करीब पांच साल से दूषित जल की निकासी न होने के कारण रोड तालाब का रूप ले चुका है.
जिसके चलते इस सड़क मार्ग से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि इसके समाधान के लिए वे प्रशासन, विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री तक से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन पांच साल बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग से आए दिनों सैकड़ों वाहन गुजरते है. इतना ही नहीं इस सड़क पर कई स्कूल और सरकारी कार्यालय हैं.
लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा उनकी सुध नहीं ली जा रही है. सड़क पर हर समय दूषित पानी जमा रहने के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलाना भी दूर्भर हो गया है. उन्होंने बताया कि नगरपालिका द्वारा पानी की निकासी के लिए एक पंप और एक मोटर लगवाई गई है. लेकिन मोटर एक वर्ष से खराब है. आज तक उसे ठीक नहीं करवाया गया है. जिसके चलते पानी सड़क पर फिर से जमा हो गया है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में शुक्रवार को 31 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 159 हुए एक्टिव केस
वहीं नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार ने बताया कि ये समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. उन्होंने बताया कि वहां पानी निकासी के लिए जो नाला बनाया गया है वो गलत तरीके से बनाया है. जिसके चलते पानी की निकासी नही हो पाती है. जेई ने बताया कि पानी की निकासी के लिए वहां पर एक पंप लगाया गया है. जिससे सड़क के पानी की निकासी की जाती है. उन्होंने बताया कि पंप की मोटर में खराबी होने के चलते दिक्कत हो रही है. इसको जल्द ही ठीक करवाकर पानी की निकासी कर लोगों की समस्या को समाधान करवा जाएगा.