सोनीपत: गन्नौर में आग का तांडव देखने को मिला. गन्नौर के पीरगढ़ी गांव में पुराल की बनी झोपड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण झोपड़ी के साथ-साथ उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया. लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका.
जानकारी के अनुसार साहंदर नामक सख्स अपनी सुसराल पीरगढ़ी में पुराल से बनाई गई झोपड़ी में रहता था. बुधवार को वो अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटी की सुसराल गया हुआ था. बुधवार देर रात अचानक उसकी झोपड़ी में आग लग गई. पड़ोस के लोगों ने आग की लपटों को देखने के बाद आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन देखते ही देखते झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
सुसराल के लोगों ने फोन पर झोपड़ी के मालिक को घटना की जानकारी दी. वहीं जब वे वापिस लौटे तो अपनी झोपड़ी को राख में तब्दील देख फूट-फूट कर रोने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके हौसले को बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से रुपये एकत्रित कर उनकी आर्थिक मदद की. साथ ही विधायक और सांसद से भी उनकी मदद करने की गुहार लगाई.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में शुक्रवार को 31 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 159 हुए एक्टिव केस
बता दें कि गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने दमकल विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. ताकि समय रहते हुए आग की घटनाओं को काबू किया जा सके.