चरखी दादरी: मंगलवार को दादरी के कोविड-19 अस्पताल में एडमिट कोरोना संक्रमित मरीज की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाए हैं. परिजनों ने मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
क्या है मामला ?
दरअसल मंगलवार सुबह गांव ढाणी फौगाट निवासी 38 साल के एक व्यक्ति का शव कोविड-19 अस्पताल के बाथरूम में संदिग्ध हालातों में पड़ा मिला. इस घटनाक्रम की वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाए थे.
मामला संज्ञान में आते ही डीसी ने शव के पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार को लेकर एसडीएम विरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया. कमेटी ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के शव का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद सिविल अस्पताल के शव गृह में रखे शव को रोहतक पीजीआई भेज दिया गया.
वहीं मृतक के चचेरे भाई ने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते उसके भाई की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को भी शिकायत भेजी है. उन्होंने मांग की है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः रोहतक में है जड़ी बूटियों का खजाना, कैंसर के मरीजों को भी मिल रहा है आराम