भिवानी: जिले में प्रतिदिन कोरोना के पॉजिटिव मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में बहुत से मरीज स्वयं होम क्वारंटाइन में जाना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना पॉजिटिव मरीज को होम क्वारंटाइन करने व उसकी देखभाल के लिए कमेटी गठित की गई है, जिनकी देखरेख में मरीज का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
बता दें कि मगंलवार को जिले से 100 सैम्पल लिए गए. इन सैम्पल में से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की नगेटिव रिपोर्ट आई है. जिले से मंगलवार को कुल 9201 घरों के 48 हजार 800 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई.
सीएमओ डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि पहले कोरोना मरीज को विभाग द्वारा निर्धारित किए गए क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाता था लेकिन राज्य मुख्यालय द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज अगर चाहे तो वो होम क्वारंटाईन हो सकता है या विभाग द्वारा चयनित क्वारंटाइन सेंटरों में रह सकता है. कमेटी में सभी चिकित्सा प्रभारी, उसी एरिया का हेल्थ वर्कर तथा पब्लिक हेल्थ मैनेजर इन सभी की निगरानी में मरीज को होम आइसोलेट किया जाएगा. कमेटी के सदस्य यह देखेंगे कि मरीज को अलग से कमरे में रखा जाए, मरीज घर से बाहर ना निकलें, मरीज का सामान केवल वही प्रयोग करे तथा वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए.