चंडीगढ़: शहर में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. गुरुवार को भी चंडीगढ़ में कोरोना का कहर देखने को मिला. गुरुवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 6 मामले बापूधाम कॉलोनी से सामने आए हैं.
बता दें कि बापूधाम कॉलोनी में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को बापूधाम कॉलोनी से 6 नए मामले सामने आए. इसके अलावा एक अन्य मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 15 से सामने आया है. सेक्टर 15 में 91 साल की एक वृद्ध महिला में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 289 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या 96 पहुंच चुकी है. राहत की बात ये है कि शहर में 189 मरीज ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं. चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों की सैंपलिंग कर रहा है, ताकि कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की जा सके.