दिल्ली/चंडीगढ़: दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले रेसलर बजरंग पूनिया और पानीपत के पशुपालक नरेन्द्र सिंह को पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति कोविन्द द्वारा हरियाणा की इन दो शख्सियतों को दिए गए सम्मान पर सीएम मनोहर लाल ने खुशी जताई है.
सीएम मनोहर लाल ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर रेसलर बजरंग पूनिया और पशुपालक नरेन्द्र सिंह को पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी है.गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म अवॉर्ड वितरण समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजरंग पुनिया को पद्मश्री के अवॉर्ड से सम्मानित किया. राष्ट्रपति ने पानीपत के पशुपालक नरेन्द्र सिंह को भी पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है.
बजरंग पुनिया ने कुश्ती में दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है. बजरंग पुनिया ने दुनिया के कई पहलवानों को पटखनी दी है. 2018 एशियाई खेलों में देश के लिए गोल्ड जीता था. उन्होंने 60 से लेकर 70 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
बजरंग पुनिया ने सबसे पहले साल 2013 में कुश्ती में पहला मेडल जीता था. साल 2013 में एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन दिल्ली में किया तब बजरंग ने 60 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था.
इसी साल यानी 2013 में ही बुडापेस्ट में वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे. बजरंग पुनिया वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में अब तक 2 पदक जीत चुके हैं जिनमें 1 कांस्य और 1 रजत पदक शामिल है.
बजरंग पुनिया ने 2014 में ग्लास्गो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सिल्वर मेडल जीता. वहीं 2018 में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में बजरंग पुनिया गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे.साल 2014 में उन्होंने एशियन गेम्स में 61 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. वहीं साल 2018 में एशियाई खेलों में बजरंग पुनिया ने 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
वहीं राष्ट्रपति ने पानीपत के पशुपालक नरेन्द्र सिंह को भी पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है. उन्हें ये सम्मान दूसरे किसानों की मदद करने और पशुओं की बीमारियों के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए दिया गया है.