झज्जर: गुरुग्राम के सेक्टर 28 स्थित सेंट जेवियर स्कूल में स्ट्रॉन्ग मैन इंडिया लीग का आयोजन किया गया. स्ट्रॉन्ग मैन इंडिया फेडरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया.
इस प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ के खिलाडियों का दबदबा रहा. बहादुरगढ़ के खिलाड़ी अंगद ने 105 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया. अंगद के प्रदर्शन को देखते हुए उसे 105 किलोग्राम भार वर्ग में स्ट्रॉन्ग मैन के खिताब से नवाजा गया.
90 किलोग्राम भार वर्ग में खिलाड़ी महेश यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया. महिला खिलाड़ी अन्नू राठी ने महिलाओं की ओपन कैटेगरी में ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया. इस प्रतियोगिता में तीनों प्रतियोगियों ने अपने जीत का सारा श्रेय कोच अरुण को दिया है.
कोच अरुण कुमार ने बताया कि तीनों खिलाड़ी बहादुरगढ़ के जिमखाना क्लब में प्रैक्टिस करते हैं इससे पहले भी करीब आधा दर्जन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं.
विजेता खिलाड़ियों का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर पावर लिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह कादयान और कोषाध्यक्ष रतन बैसाख, स्ट्रांग मैन इंडिया के आयोजक संजीत पोल, अर्नव घोष इसके अलावा जिमखाना क्लब के संचालक चंचल नांदल वीरेंद्र विवेक ग्रेवाल, दीपक, अनिल यादव, आकाश जून, दीपा यादव ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
कोच अरुण कुमार ने बताया कि इन विजेता खिलाड़ियों का अगला लक्ष्य 17- 30 जून को केरल के एर्नाकुलम में आयोजित जूनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर पदक हासिल करना है.