महेन्द्रगढ़: नारनौल के गांव पटीकरा में साइकिल ठीक करवाने निकला एक नेपाली बच्चा अचानक गायब हो गया. बच्चे की उम्र 10 साल बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव पटीकरा में रमेश कुमार के मुर्गी फार्म पर काम करने वाले नेपाली बनवारी लाल ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में बताया गया है कि उसका बेटा कमल सोमवार रात साइकिल ठीक करवाने की जिद करने लगा.
पिता के बार-बार मना करने के बावजूद कमल साइकिल लेकर घर से जाने लगा. इस पर पिता ने धमकाते हुए वापस घर आने के लिए कहा. फिर भी कमल घर से चला गया और उसके बाद से ही घर नहीं लौटा है. जानकारी के मुताबिक नेपाली बनवारी लाल 20 दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश से नारनौल काम करने आया था.