ETV Bharat / briefs

हिसार के कई गांवों में 12वीं का पेपर रद्द, फ्लाइंग ने की छापेमारी - Haryana news

उमरा और उगालन गांव में 12 वीं का हिन्दी का पेपर लीक होने और बाहरी हस्तक्षेप की शिकायतों के बाद रद्द कर दिया गया

नकल करते पकड़े गए छात्र
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 8:20 PM IST

हिसार: जिले के उमरा और उगालन गांव में 12 वीं का हिन्दी का पेपर लीक होने और बाहरी हस्तक्षेप की शिकायतों के बाद रद्द कर दिया गया. यही नहीं उगालन गांव के परीक्षा केन्द्र को भी रद्द कर दिया है. ये जानकारी हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन जगबीर सिंह ने दी.


6 में से सिर्फ 1 परीक्षा केन्द्र नकल रहित
बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह के नेतृत्व में फ्लाइंग ने छापेमारी करते हुए पेपर रद्द किया. चेयरमैन ने बताया कि हिसार के 6 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. छ: में से केवल एक परीक्षा केन्द्र नकल रहित पाया गया.

वीडियो


पंचायत ने भी करवाई नकल
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहे हैं. नकल एक छूत की बीमारी है. हैरानी की बात है कि उगालन गांव के परीक्षा केन्द्र में पंचायत की तरफ से भी नकल करवाई जा रही थी.

हिसार: जिले के उमरा और उगालन गांव में 12 वीं का हिन्दी का पेपर लीक होने और बाहरी हस्तक्षेप की शिकायतों के बाद रद्द कर दिया गया. यही नहीं उगालन गांव के परीक्षा केन्द्र को भी रद्द कर दिया है. ये जानकारी हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन जगबीर सिंह ने दी.


6 में से सिर्फ 1 परीक्षा केन्द्र नकल रहित
बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह के नेतृत्व में फ्लाइंग ने छापेमारी करते हुए पेपर रद्द किया. चेयरमैन ने बताया कि हिसार के 6 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. छ: में से केवल एक परीक्षा केन्द्र नकल रहित पाया गया.

वीडियो


पंचायत ने भी करवाई नकल
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहे हैं. नकल एक छूत की बीमारी है. हैरानी की बात है कि उगालन गांव के परीक्षा केन्द्र में पंचायत की तरफ से भी नकल करवाई जा रही थी.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - 12TH CLASS EXAM CANCEL IN HISAR
FEED PATH - LINKS


https://drive.google.com/folderview?id=1BpZN75byhr4Q5ATX1-2AtRIb1jEtl6P2


एंकर -- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वी कक्षा का हिन्दी का पेपर हिसार जिले के कई गांव में रद्द कर दिया गया है।
बोर्ड चैयरमेन जगबीर सिंह के नेतृत्व में फलाइंग ने छापे मारी करते हुए उमरा व उगालन गाव में हिन्दी का पेपर बाहरी हस्तक्षेप के चलते रद्द किया है। वहीं उगालन गांव का परीक्षा केंद्र भी रद्द किया गया है।
 उगालन व उमरा में प्रश्न पत्र भी लीक होने की भी शिकायत मिली थी जिसके चलते हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के चैयरमेन जगबीर सिंह ने परीक्षा को रद्द किया है।

वीओ -- बोर्ड के चैयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने हिसार जिले के छह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है। सभी छह केंद्रों में से केवल एक नकल रहित पाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि नकल एक छूत की बीमारी है। जगबीर सिंह ने कहा कि उगालन गांव के परीक्षा केंद्र में पंचायत की तरफ से भी नकल करवाई जा रही थी जिसके कारण उगालन का परीक्षा केंद्र भी परीक्षा के साथ रद्द किया गया है।

बाइट - जगबीर सिंह, चेयरमैन हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.