हिसार: जिले के उमरा और उगालन गांव में 12 वीं का हिन्दी का पेपर लीक होने और बाहरी हस्तक्षेप की शिकायतों के बाद रद्द कर दिया गया. यही नहीं उगालन गांव के परीक्षा केन्द्र को भी रद्द कर दिया है. ये जानकारी हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन जगबीर सिंह ने दी.
6 में से सिर्फ 1 परीक्षा केन्द्र नकल रहित
बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह के नेतृत्व में फ्लाइंग ने छापेमारी करते हुए पेपर रद्द किया. चेयरमैन ने बताया कि हिसार के 6 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. छ: में से केवल एक परीक्षा केन्द्र नकल रहित पाया गया.
पंचायत ने भी करवाई नकल
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहे हैं. नकल एक छूत की बीमारी है. हैरानी की बात है कि उगालन गांव के परीक्षा केन्द्र में पंचायत की तरफ से भी नकल करवाई जा रही थी.