जींद: जुलाना में बिजली विभाग का एक बड़ा कारनामा सामने आया है. दरअसल बिजली विभाग ने आम उपभोक्ताओं को लाखों रुपये के बिल थमा दिए हैं. नतीजतन उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यालय में अपना बिल सही करवाने के लिए धक्के खा रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से ठेकेदार के अधीन मीटर की रीडिंग का काम हुआ है, तभी से परेशानी बढ़ रही है, जिस कारण गलती कर्मचारी करते हैं और परेशानी हमें उठानी पड़ रही है.
वहीं, जब बिजली विभाग में मौजूद अधिकारी सीए अजय कुमार से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि समस्या तब से शुरू हुई है,जब से सरकार ने ठेके पर नए कर्मचारी लगाए गए हैं, जिन्हें मीटर रीडिंग नहीं लेने आती, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि इस बाबत अधिकारियों को लिखा जा चुका है, अभी जो परेशानी आ रही है उसे ठीक किया जा रहा है.
अपने बिलों को लेकर परेशान उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार ने हमें लूटने का काम कर रही है. पिछले महीने भी बिल ठीक करवाकर भरा था, हमें बार-बार विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं जो बिल डेढ़ सौ यूनिट का होना चाहिए, वही बिल लाखों में आ रहा है, बार-बार बिजली के मीटर की रीडिंग गलत दी जा रही है, अब हम दुकानदारी देखें या फिर विभाग के चक्कर काटें.