ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: विनेश फोगाट के आरोपों पर बोले बृजभूषण शरण, आरोप साबित हुए तो लगा लूंगा फांसी - पहलवान विनेश फोगाट

पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों की सफाई में बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Wrestlers Protest
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 9:36 PM IST

लखनऊ : गोंडा से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली के जंतर मंतर पर 24 से अधिक पहलवानों ने प्रदर्शन करते हुए बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. इसके जवाब में बृजभूषण सिंह ने कहा है कि विनेश फोगाट के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. इसमें कुछ भी सच्चाई साबित हुई तो मैं फांसी लगा लूंगा. उन्होंने कहा कि यह किसी बड़ी निजी कंपनी की साजिश है. मुझे सोचने का कुछ वक्त चाहिए.

  • सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है..क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो।यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा: बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली pic.twitter.com/wXRaxGw8hW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आंदोलनकारी पहलवानों के आरोपों पर मीडिया को जारी किए गए बयान में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि ये पूरी साजिश है. इसमें किसी बड़े उद्योगपति का हाथ है. यही खिलाड़ी जो हमारी कल तक तारीफ करते नहीं थकते थे, आज वो ऐसा आरोप लगा रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा क्या ये कोई छोटा मामला है जो दब जाएगा. मुझे जांच करने से कोई परेशानी नहीं है. ये आरोप बहुत बड़े है. जांच कौन करेगा, ये आने वाला समय बताएगा. ये लोग जो धरने पर बैठे हैं ये तीन परसेंट हैं. मेरे साथ 97 परसेंट लोग हैं, आप वोटिंग करा लें. आरोप निराधार हैं. मैं आगे कुछ नहीं कहूंगा, मुझे सोचने का मौका दीजिए.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है. क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो. यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है, अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा.

बता दें कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कुश्ती संघ के ख़िलाफ़ खिलाड़ियों का जंतर मंतर पर बुधवार को प्रदर्शन हुआ था. खिलाड़ियों का आरोप था कि महिला पहलवानों को कई तरह से परेशानी होती हैं. कोच महिला खिलाड़ियों का उत्पीड़न करते हैं. कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला खिलाड़ियों का शोषण किया गया. प्रदर्शनकारियों ने फेडरेशन में बदलाव की मांग की. ओलंपियन बजरंग पूनिया बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में उतर आए हैं. खिलाड़ियों ने कहा है कि हम अध्यक्ष को हटाने तक लड़ाई जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष

लखनऊ : गोंडा से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली के जंतर मंतर पर 24 से अधिक पहलवानों ने प्रदर्शन करते हुए बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. इसके जवाब में बृजभूषण सिंह ने कहा है कि विनेश फोगाट के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. इसमें कुछ भी सच्चाई साबित हुई तो मैं फांसी लगा लूंगा. उन्होंने कहा कि यह किसी बड़ी निजी कंपनी की साजिश है. मुझे सोचने का कुछ वक्त चाहिए.

  • सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है..क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो।यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है। अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा: बृजभूषण शरण सिंह, अध्यक्ष, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली pic.twitter.com/wXRaxGw8hW

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आंदोलनकारी पहलवानों के आरोपों पर मीडिया को जारी किए गए बयान में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि ये पूरी साजिश है. इसमें किसी बड़े उद्योगपति का हाथ है. यही खिलाड़ी जो हमारी कल तक तारीफ करते नहीं थकते थे, आज वो ऐसा आरोप लगा रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा क्या ये कोई छोटा मामला है जो दब जाएगा. मुझे जांच करने से कोई परेशानी नहीं है. ये आरोप बहुत बड़े है. जांच कौन करेगा, ये आने वाला समय बताएगा. ये लोग जो धरने पर बैठे हैं ये तीन परसेंट हैं. मेरे साथ 97 परसेंट लोग हैं, आप वोटिंग करा लें. आरोप निराधार हैं. मैं आगे कुछ नहीं कहूंगा, मुझे सोचने का मौका दीजिए.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा आरोप विनेश फोगाट ने लगाया है. क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया हो. यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है, अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा.

बता दें कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कुश्ती संघ के ख़िलाफ़ खिलाड़ियों का जंतर मंतर पर बुधवार को प्रदर्शन हुआ था. खिलाड़ियों का आरोप था कि महिला पहलवानों को कई तरह से परेशानी होती हैं. कोच महिला खिलाड़ियों का उत्पीड़न करते हैं. कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला खिलाड़ियों का शोषण किया गया. प्रदर्शनकारियों ने फेडरेशन में बदलाव की मांग की. ओलंपियन बजरंग पूनिया बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में उतर आए हैं. खिलाड़ियों ने कहा है कि हम अध्यक्ष को हटाने तक लड़ाई जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.