ETV Bharat / bharat

इस गांव में सुहागन महिलाएं नहीं करतीं करवा चौथ का व्रत, जानें वजह - करवा चौथ का व्रत

मथुरा जिले के बघा गांव की महिलाओं ने ढाई सौ सालों से करवा चौथ का व्रत नहीं किया है. बताया जाता है कि यहां एक सती ने श्राप दिया था, जिसके चलते सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत नहीं करती हैं. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले कई महिलाओं ने सती के श्राप को नहीं माना और करवा चौथ का व्रत किया. कुछ ही दिन बाद सुहागन महिला के पति की मृत्यु हो गई.

करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ का व्रत
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:31 AM IST

मथुरा : सुहागन महिलाओं को करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार रहता है. पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं सोलह सिंगार कर करवा चौथ का व्रत करती हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का एक गांव ऐसा भी है, जहां करवा चौथ का व्रत नहीं किया जाता. महिलाएं ढाई सौ वर्षों से सोलह सिंगार नहीं करती. यह परंपरा आज भी कायम है. बताया जाता है कि यहां सती ने श्राप दिया था, जिसके चलते सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत नहीं करती हैं.

इस गांव का नाम बघा है और यह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सुरीर क्षेत्र में आता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बघा गांव में सुहागन महिलाएं अगर करवा चौथ का व्रत करती हैं तो पति की मृत्यु हो जाती है. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले कई महिलाओं ने सती के श्राप को नहीं माना और करवा चौथ का व्रत किया. कुछ ही दिन बाद सुहागन महिला के पति की मृत्यु हो गई.

यहां की सुहागन महिलाएं नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

बताया जाता है कि क्षेत्र से गुजरने वाले राम नगला के रास्ते से होते हुए ब्राह्मण समाज की बेटी बुग्गी पर बैठकर पति के साथ ससुराल जा रही थी. तभी यहां के ठाकुर समाज के लोगों ने उस बुग्गी को रोक लिया. सुहागन महिला के पति पर भैंसा चोरी का आरोप लगाया गया. कहासुनी होने के बाद ठाकुर समाज के लोगों ने महिला के पति को पीट-पीटकर मार दिया.

सुहागन महिलाएं नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत
सुहागन महिलाएं नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

सुहागन महिला ने उसी स्थान पर श्राप दिया कि जिस तरह करवा चौथ के दिन मेरे पति की मौत हुई है, उसी तरह इस गांव में कोई भी सुहागन महिला करवा चौथ का व्रत नहीं कर सकेगी. अगर कोई महिला करवा चौथ का व्रत करेगी तो उसके पति की मृत्यु हो जाएगी.

बुजुर्ग महिला सरिता ने कहा कि इस गांव में उस सती की आन है कि कोई भी महिला करवा चौथ का व्रत नहीं करती. सुहागन महिलाएं माथे पर सिंदूर, रंग बिरंगी चूड़ियां भी नहीं पहनती हैं. कुछ महिलाओं ने शादी के बाद करवा चौथ का व्रत किया तो उनके पति की मृत्यु हो गई. सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी यहां कायम है.

सुहागन महिलाएं नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत
सुहागन महिलाएं नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

गांव की एक अन्य महिला सीमा ने बताया कि उसका पहला करवा चौथ है. परिवार ने मना किया था कि करवा चौथ का व्रत व पूजा नहीं होती है. इसलिए हम भी पूजा नहीं करेंगे. मन में काफी अरमान थे कि ससुराल में आकर पहला करवा चौथ होगा, लेकिन परिवार के लोगों ने मना किया है.

यह भी पढ़ें- क्‍या कुंवारी लड़क‍ियां रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत, देखें क्‍या हैं न‍ियम

पूनम ने बताया कि उसकी शादी को तीन साल हो चुके हैं. आज तक उसने करवा चौथ का व्रत नहीं किया. परिवार में सभी लोग मना कर देते हैं. इस गांव में सती की आन है कि कोई भी सुहागन महिला करवा चौथ का व्रत नहीं करती.

मथुरा : सुहागन महिलाओं को करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार रहता है. पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं सोलह सिंगार कर करवा चौथ का व्रत करती हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का एक गांव ऐसा भी है, जहां करवा चौथ का व्रत नहीं किया जाता. महिलाएं ढाई सौ वर्षों से सोलह सिंगार नहीं करती. यह परंपरा आज भी कायम है. बताया जाता है कि यहां सती ने श्राप दिया था, जिसके चलते सुहागन महिलाएं करवा चौथ का व्रत नहीं करती हैं.

इस गांव का नाम बघा है और यह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सुरीर क्षेत्र में आता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बघा गांव में सुहागन महिलाएं अगर करवा चौथ का व्रत करती हैं तो पति की मृत्यु हो जाती है. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले कई महिलाओं ने सती के श्राप को नहीं माना और करवा चौथ का व्रत किया. कुछ ही दिन बाद सुहागन महिला के पति की मृत्यु हो गई.

यहां की सुहागन महिलाएं नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

बताया जाता है कि क्षेत्र से गुजरने वाले राम नगला के रास्ते से होते हुए ब्राह्मण समाज की बेटी बुग्गी पर बैठकर पति के साथ ससुराल जा रही थी. तभी यहां के ठाकुर समाज के लोगों ने उस बुग्गी को रोक लिया. सुहागन महिला के पति पर भैंसा चोरी का आरोप लगाया गया. कहासुनी होने के बाद ठाकुर समाज के लोगों ने महिला के पति को पीट-पीटकर मार दिया.

सुहागन महिलाएं नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत
सुहागन महिलाएं नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

सुहागन महिला ने उसी स्थान पर श्राप दिया कि जिस तरह करवा चौथ के दिन मेरे पति की मौत हुई है, उसी तरह इस गांव में कोई भी सुहागन महिला करवा चौथ का व्रत नहीं कर सकेगी. अगर कोई महिला करवा चौथ का व्रत करेगी तो उसके पति की मृत्यु हो जाएगी.

बुजुर्ग महिला सरिता ने कहा कि इस गांव में उस सती की आन है कि कोई भी महिला करवा चौथ का व्रत नहीं करती. सुहागन महिलाएं माथे पर सिंदूर, रंग बिरंगी चूड़ियां भी नहीं पहनती हैं. कुछ महिलाओं ने शादी के बाद करवा चौथ का व्रत किया तो उनके पति की मृत्यु हो गई. सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी यहां कायम है.

सुहागन महिलाएं नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत
सुहागन महिलाएं नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत

गांव की एक अन्य महिला सीमा ने बताया कि उसका पहला करवा चौथ है. परिवार ने मना किया था कि करवा चौथ का व्रत व पूजा नहीं होती है. इसलिए हम भी पूजा नहीं करेंगे. मन में काफी अरमान थे कि ससुराल में आकर पहला करवा चौथ होगा, लेकिन परिवार के लोगों ने मना किया है.

यह भी पढ़ें- क्‍या कुंवारी लड़क‍ियां रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत, देखें क्‍या हैं न‍ियम

पूनम ने बताया कि उसकी शादी को तीन साल हो चुके हैं. आज तक उसने करवा चौथ का व्रत नहीं किया. परिवार में सभी लोग मना कर देते हैं. इस गांव में सती की आन है कि कोई भी सुहागन महिला करवा चौथ का व्रत नहीं करती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.