ETV Bharat / bharat

कोविड से उबर रहा देश, जल्द मिलेगी महंगाई से राहत : केंद्रीय कृषि मंत्री - नरेंद्र सिंह तोमर के कांग्रेस पर आरोप

मध्य प्रदेश के सतना पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ईटीवी भारत ने केंद्रीय मंत्री तोमर से तमाम मुद्दों पर खास चर्चा की.

केंद्रीय कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:25 AM IST

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सभी स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाले हुए हैं, और जनता के बीच जाकर पार्टी के समर्थन मांग रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैंने जो तैयारियां देखी हैं और जनता के भीतर जो उत्साह देखा है, उसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि इन उपचुनावों में भाजपा विजय हासिल करेगी.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत

भाजपा को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सीएम के दौरे से कांग्रेस को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, 'शिवराज सिंह जी हमारे मुख्यमंत्री हैं, स्वाभाविक रूप से वह जनता के बीच में हमेशा बने रहते हैं, और इसलिए वह सभी चुनावी क्षेत्र में जाकर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. मैं भी आया हुआ हूं हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी आए हैं, बाकी कार्यकर्ता भी कार्य कर रहे हैं, इसमें घबराहट जैसी कोई बात नहीं है. चुनाव को पूरी ताकत और मन से लड़ना चाहिए, और उसका प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को घटिया राजनीति से बचना चाहिए. आरोप-प्रत्यारोप लगाकर वह अपनी गलतियों को छुपाना चाहते हैं, लेकिन वह गलती छुपेगी नहीं, सवा साल में मध्य प्रदेश ने जो भोगा है, उसे अभी लोग भूले नहीं हैं.

पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा शिवराज सरकार से 17 साल का हिसाब मांगने पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस को जवाब मांगने का अधिकार किसने दिया. प्रदेश में 2003 से पहले कांग्रेस की सरकार थी. मध्य प्रदेश में बिजली नहीं थी, एक सड़क नहीं थी. भाजपा की सरकार बनने के बाद आज मध्य प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलती है. अच्छी सड़कें, कृषि क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया है. इसको कमलनाथ को नहीं भूलना चाहिए.

यह भी पढ़ें- शेख हसीना और ओवैसी समाज को बांटने का काम कर रहे : इंद्रेश कुमार

देश में महंगाई के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां आती हैं. देश कोरोना माहमारी के दौर से धीरे-धीरे उबर रहा है, इसलिए कई प्रकार की कठिनाइयां हैं, लेकिन सारी बातें भारत सरकार के संज्ञान में हैं. इसके अनुरूप सरकार निर्णय कर रही.

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सभी स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाले हुए हैं, और जनता के बीच जाकर पार्टी के समर्थन मांग रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैंने जो तैयारियां देखी हैं और जनता के भीतर जो उत्साह देखा है, उसके आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि इन उपचुनावों में भाजपा विजय हासिल करेगी.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत

भाजपा को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सीएम के दौरे से कांग्रेस को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, 'शिवराज सिंह जी हमारे मुख्यमंत्री हैं, स्वाभाविक रूप से वह जनता के बीच में हमेशा बने रहते हैं, और इसलिए वह सभी चुनावी क्षेत्र में जाकर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. मैं भी आया हुआ हूं हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी आए हैं, बाकी कार्यकर्ता भी कार्य कर रहे हैं, इसमें घबराहट जैसी कोई बात नहीं है. चुनाव को पूरी ताकत और मन से लड़ना चाहिए, और उसका प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को घटिया राजनीति से बचना चाहिए. आरोप-प्रत्यारोप लगाकर वह अपनी गलतियों को छुपाना चाहते हैं, लेकिन वह गलती छुपेगी नहीं, सवा साल में मध्य प्रदेश ने जो भोगा है, उसे अभी लोग भूले नहीं हैं.

पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा शिवराज सरकार से 17 साल का हिसाब मांगने पर तोमर ने कहा कि कांग्रेस को जवाब मांगने का अधिकार किसने दिया. प्रदेश में 2003 से पहले कांग्रेस की सरकार थी. मध्य प्रदेश में बिजली नहीं थी, एक सड़क नहीं थी. भाजपा की सरकार बनने के बाद आज मध्य प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलती है. अच्छी सड़कें, कृषि क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया है. इसको कमलनाथ को नहीं भूलना चाहिए.

यह भी पढ़ें- शेख हसीना और ओवैसी समाज को बांटने का काम कर रहे : इंद्रेश कुमार

देश में महंगाई के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां आती हैं. देश कोरोना माहमारी के दौर से धीरे-धीरे उबर रहा है, इसलिए कई प्रकार की कठिनाइयां हैं, लेकिन सारी बातें भारत सरकार के संज्ञान में हैं. इसके अनुरूप सरकार निर्णय कर रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.