ETV Bharat / bharat

Theft in Panipat: घर से चोरी हुआ 40 तोला सोना, बाबा के दरबार में पहुंचा हरियाणा पुलिस का जवान - पानीपत ASI के घर चोरी

जब हरियाणा पुलिस ने चोर को पकड़ पाने में अपने हाथ खड़े कर दिए तो बाबा के दरबार पहुंच (Pandokhar Baba court Panipat) गए. इसके बाद पुलिस चोर को ढूंढ़ने के लिए बाबा से उसका पता पूछने लगी. पुलिस की बेबसी को देखते हुए बाबा ने उन्हें आश्वासन दिया. क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें-

Panipat police reached Pandokhar Baba court
पानीपत ASI के घर चोरी
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 10:57 AM IST

पानीपत पुलिस पहुंची पंडोखर बाबा के दरबार

पानीपत: जब चोरों को ढूंढने वाली पुलिस ही चोरों को पकड़ने के लिए बाबाओं का सहारा लेना शुरू कर दे तो आम लोगों का क्या होगा. पुलिस लाइन में हुई चोरी के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं. अब पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए बाबा का सहारा ले रही है. सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली पुलिस अब बेबस नजर आ रही (Panipat police reached Pandokhar Baba court) है.

ASI पहुंचा पंडोखर बाबा के दरबार: चांदनीबाग थाने में तैनात पीड़ित ASI कृष्ण कुमार पंडोखर बाबा के दरबार पहुंचे. जहां बाबा से क्वार्टर में हुई चोरी करने वाले चोरों का पता पूछा.

चोरी पर बोले पंडोखर बाबा: ASI के चोर का पता पूछने पर पंडोखर बाबा ने कहा कि सुराग तुम्हारे क्वार्टर में ही छिपा है. पंजाब बॉर्डर से अपराधी पकड़े जाएंगे. बाबा ने कहा कि 1 से 3 अपराधी पकड़े जाएंगे. मगर चोरी का समान मिले या न मिले, इसकी कोई गारंटी नहीं है. जब पुलिसकर्मी ने बाबा से चोर का नंबर पूछा तो बाबा ने जवाब दिया क्या पता उसका मर्डर हो जाए और तुम मुझे ही दोषी ठहरा (Pandokhar Baba court Panipat) दो.

यह भी पढ़ें-पानीपत में चोरों ने पुलिस के घर लगाई सेंध: पुलिस लाइन के 2 मकानों से जेवरात और 4 लाख कैश ले उड़े चोर

क्या है पूरा मामला: दरअसल, पुलिस लाइन में कुछ दिनों पहले दो पुलिसकर्मियों के घर चोरी हो गई थी. 23 दिसंबर की रात चांदनीबाग के ASI के क्वार्टर से 40 तोला सोना, 3.75 लाख कैश चोरी हुआ था. चांदनीबाग थाना के ASI कृष्ण कुमार ने शिकायत में बताया था कि वह जींद के गांव सिवाह का रहने वाला है. हाल में वह पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 151 में परिवार सहित रहता है. 23 दिसंबर को उसके क्वार्टर में चोरी हो गई. सूचना मिलने पर वह क्वार्टर में पहुंचा, तो क्वार्टर के मेन दरवाजे का लॉक खुला हुआ था. अंदर के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था. अलमारी का सारा सामान, कपड़े बिखरे हुए (Theft at Panipat ASI house) थे.

इतना सामान हुआ चोरी: जब चेक किया तो देखा कि अलमारी से 3.75 लाख का कैश, 10 तोला वजनी सोने की चेन लोकेट सहित, 15 तोला वजनी 3 कड़े, 3 तोला वजनी नेकलेस, 3 तोला वजनी मगंलसुत्र, 1 तोला वजनी बच्चे की सोने की चेन, 1 तोला वजनी गलसरी, 8 तोला वजनी 12 सोने की अंगूठियां, 2 तोला वजनी किटी सेट, 4 तोला वजनी 2 सेट, 2 तोला वजनी 1 चेन लोकेट, 4 तोला वजनी 5 जोड़ियां झुमके, आधा तोला वजनी सोने के घुगंरु व करीब 1 किलो चांदी के जेवर चोरी हो (theft in panipat) गए.

पानीपत पुलिस पहुंची पंडोखर बाबा के दरबार

पानीपत: जब चोरों को ढूंढने वाली पुलिस ही चोरों को पकड़ने के लिए बाबाओं का सहारा लेना शुरू कर दे तो आम लोगों का क्या होगा. पुलिस लाइन में हुई चोरी के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं. अब पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए बाबा का सहारा ले रही है. सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली पुलिस अब बेबस नजर आ रही (Panipat police reached Pandokhar Baba court) है.

ASI पहुंचा पंडोखर बाबा के दरबार: चांदनीबाग थाने में तैनात पीड़ित ASI कृष्ण कुमार पंडोखर बाबा के दरबार पहुंचे. जहां बाबा से क्वार्टर में हुई चोरी करने वाले चोरों का पता पूछा.

चोरी पर बोले पंडोखर बाबा: ASI के चोर का पता पूछने पर पंडोखर बाबा ने कहा कि सुराग तुम्हारे क्वार्टर में ही छिपा है. पंजाब बॉर्डर से अपराधी पकड़े जाएंगे. बाबा ने कहा कि 1 से 3 अपराधी पकड़े जाएंगे. मगर चोरी का समान मिले या न मिले, इसकी कोई गारंटी नहीं है. जब पुलिसकर्मी ने बाबा से चोर का नंबर पूछा तो बाबा ने जवाब दिया क्या पता उसका मर्डर हो जाए और तुम मुझे ही दोषी ठहरा (Pandokhar Baba court Panipat) दो.

यह भी पढ़ें-पानीपत में चोरों ने पुलिस के घर लगाई सेंध: पुलिस लाइन के 2 मकानों से जेवरात और 4 लाख कैश ले उड़े चोर

क्या है पूरा मामला: दरअसल, पुलिस लाइन में कुछ दिनों पहले दो पुलिसकर्मियों के घर चोरी हो गई थी. 23 दिसंबर की रात चांदनीबाग के ASI के क्वार्टर से 40 तोला सोना, 3.75 लाख कैश चोरी हुआ था. चांदनीबाग थाना के ASI कृष्ण कुमार ने शिकायत में बताया था कि वह जींद के गांव सिवाह का रहने वाला है. हाल में वह पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 151 में परिवार सहित रहता है. 23 दिसंबर को उसके क्वार्टर में चोरी हो गई. सूचना मिलने पर वह क्वार्टर में पहुंचा, तो क्वार्टर के मेन दरवाजे का लॉक खुला हुआ था. अंदर के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था. अलमारी का सारा सामान, कपड़े बिखरे हुए (Theft at Panipat ASI house) थे.

इतना सामान हुआ चोरी: जब चेक किया तो देखा कि अलमारी से 3.75 लाख का कैश, 10 तोला वजनी सोने की चेन लोकेट सहित, 15 तोला वजनी 3 कड़े, 3 तोला वजनी नेकलेस, 3 तोला वजनी मगंलसुत्र, 1 तोला वजनी बच्चे की सोने की चेन, 1 तोला वजनी गलसरी, 8 तोला वजनी 12 सोने की अंगूठियां, 2 तोला वजनी किटी सेट, 4 तोला वजनी 2 सेट, 2 तोला वजनी 1 चेन लोकेट, 4 तोला वजनी 5 जोड़ियां झुमके, आधा तोला वजनी सोने के घुगंरु व करीब 1 किलो चांदी के जेवर चोरी हो (theft in panipat) गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.