अमरावती : तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू 25 अक्टूबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और अपनी पार्टी के कुछ कार्यालयों और अन्य मुद्दों पर कथित हमलों पर एक ज्ञापन सौंपेंगे. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने का समय मांगा, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
विपक्षी नेता ने यहां के पास पार्टी कार्यालय में अपना 36 घंटे का अनशन समाप्त किया. सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 19 अक्टूबर को यहां के पास मंगलागिरी, विशाखापत्तनम और अन्य स्थानों पर तेदेपा के कार्यालयों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की और दावा किया कि विपक्षी दल के एक प्रवक्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
उन्होंने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के मंगलगिरी में तेदेपा के केंद्रीय कार्यालय में विरोध जताया. इस दाैरान भारी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी कैडर मंगलगिरी कार्यालय पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन में भाग लिया.
श्री चंद्रबाबू नायडू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वाईसीपी द्वारा राज्य पार्टी कार्यालय, तेदेपा के आधिकारिक प्रवक्ता के पट्टाभिराम (जिनकी सीएम जगन पर टिप्पणी से आक्रोश फैल गया) और विभिन्न टीडीपी नेताओं के कार्यालयों और घरों में तोड़फोड़ की गई.
उन्हाेंने आराेप लगाया कि यह एक बड़ी साजिश थी जिसका पुलिस को पर्दाफाश करना चाहिए. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के समर्थकों द्वारा पार्टी कार्यालयों और नेताओं पर मंगलवार के हमलों के विरोध में धरना शुरू किया है.
पढ़ें : आंध्र प्रदेश तेदेपा कार्यालय हमला : चंद्रबाबू नायडू 36 घंटे तक करेंगे धरना-प्रदर्शन