ETV Bharat / bharat

आखिर अभिनेत्री सनी लियोनी पर क्यों भड़क गए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री, जानें

हाल ही में सनी लियोनी के रिलीज हुए गाने 'मधुबन में राधिका...' को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Misshra on Sunny Leone) ने अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि सनी लियोनी गाने का वीडियो हटाएं और माफी मांगें. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी संतों ने सनी लियोनी के गाने पर आक्रोश जताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संतों ने गाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

madhuban
मधुबन
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 1:59 PM IST

भोपाल : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने (Narottam Misshra on Sunny Leone0 अल्टीमेटम दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी (narottam mishra statement on sunny leone song) से माफी मांगने और गाना हटाने के लिए कहा है. यदि ऐसा नहीं होता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्हें सोचना चाहिए कि वह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं.

सनी लियोनी के गाने पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी आक्रोश देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संतों ने मांग की है कि 'मधुबन में राधिका...' गाने पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए. सनी लियोनी के डांस को संतों ने अश्लील बताया है. उनका कहना है कि बॉलीवुड की आइटम डांसर ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.

  • कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। pic.twitter.com/9DbgQV4cuy

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मधुबन गाने को लेकर विवाद

सनी लियोन का हाल ही में एक गाना मधुबन रिलीज हुआ है, इसको लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है. गाने में सनी लियोनी के डांस पर लोगों ने आपत्ति जताई है.

गृह मंत्री ने कहा- माफी मांगे और वीडियो हटाएं

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ विधर्मी हिंदू आस्थाओं को लगातार चोट पहुंचा रहे हैं. राधा मां हमारी भगवान हैं. देश में अलग से राधा के मंदिर हैं. मां राधा की पूजा होती है. शाकिब तोशी अपने धर्म पर भी क्या कोई गीत बना सकते हैं. यह हिंदू धर्म पर चोट जरूर पहुंचा सकते हैं.

पढ़ें :- राखी सावंत के पति की मां को पता ही नहीं, बेटे ने दूसरी शादी की है

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी और शाकिब तोशी को हिदायत देते हुए कहा कि समझे और संभले. यदि 3 दिनों के अंदर इन्होंने माफी नहीं मांगी और वीडियो नहीं हटाया तो विधि विशेषज्ञों से राय लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भोपाल : बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने (Narottam Misshra on Sunny Leone0 अल्टीमेटम दिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी (narottam mishra statement on sunny leone song) से माफी मांगने और गाना हटाने के लिए कहा है. यदि ऐसा नहीं होता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्हें सोचना चाहिए कि वह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं.

सनी लियोनी के गाने पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी आक्रोश देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संतों ने मांग की है कि 'मधुबन में राधिका...' गाने पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए. सनी लियोनी के डांस को संतों ने अश्लील बताया है. उनका कहना है कि बॉलीवुड की आइटम डांसर ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.

  • कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। pic.twitter.com/9DbgQV4cuy

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मधुबन गाने को लेकर विवाद

सनी लियोन का हाल ही में एक गाना मधुबन रिलीज हुआ है, इसको लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है. गाने में सनी लियोनी के डांस पर लोगों ने आपत्ति जताई है.

गृह मंत्री ने कहा- माफी मांगे और वीडियो हटाएं

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ विधर्मी हिंदू आस्थाओं को लगातार चोट पहुंचा रहे हैं. राधा मां हमारी भगवान हैं. देश में अलग से राधा के मंदिर हैं. मां राधा की पूजा होती है. शाकिब तोशी अपने धर्म पर भी क्या कोई गीत बना सकते हैं. यह हिंदू धर्म पर चोट जरूर पहुंचा सकते हैं.

पढ़ें :- राखी सावंत के पति की मां को पता ही नहीं, बेटे ने दूसरी शादी की है

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी और शाकिब तोशी को हिदायत देते हुए कहा कि समझे और संभले. यदि 3 दिनों के अंदर इन्होंने माफी नहीं मांगी और वीडियो नहीं हटाया तो विधि विशेषज्ञों से राय लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 26, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.