ETV Bharat / bharat

हरियाणा दौरे पर आएसएस प्रमुख मोहन भागवत, शताब्दी वर्ष को लेकर करेंगे तैयारियों की समीक्षा - जींद में मोहन भागवत

Rss chief Mohan bhagwat visit: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत आज से तीन दिनों के लिए हरियाणा के जींद में रहेंगे. संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठनों के साथ बैठक करेंगे. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है.

Rss chief Mohan bhagwat visit
तीन दिवसीय हरियाणा दौरे पर आरएसएस प्रमुख
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 10:57 AM IST

जींद: आज से तीन दिन के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हरियाणा के जींद शहर में रुकेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके सभी कार्यक्रम भिवानी रोड स्थित गोपाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किये गये हैं. इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. संघ प्रमुख की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न एजेंसियों ने डेरा डाल लिया है. भिवानी रोड और रोहतक रोड पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. उनके आगमन को लेकर शहर में विशेष तैयारी की गयी है. आरएसएस की ओर से प्रमुख चौक चौराहों को सजाया गया है.

शताब्दी वर्ष की तैयारी: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 1925 में हुई थी. ऐसे में अगले साल संघ की स्थापना के सौ साल पूरे हो जाएंगे. शताब्दी वर्ष को लेकर संघ ने कई कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी की है. संघ प्रमुख इन आयोजनों की तैयारी की समीक्षा करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.

आरएसएस के कार्यों की समीक्षा: आरएसएस से जुड़े कई संगठन है. संघ प्रमुख इन संगठनों के कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान राज्य में आरएसएस के प्रचार प्रसार और भविष्य की योजनाओं पर भी मंथन किया जाएगा. आरएसएस ने राज्य भर में 1200 स्थानों पर शाखा चलाने का संकल्प किया है. इसको लेकर कहां तक प्रगति हुई है, इसकी समीक्षा की जाएगी. प्रदेश भर के आरएसएस प्रचारकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी होगी.

तीन दिवसीय कार्यक्रम: संघ प्रमुख मोहन भगवत 12 से 14 जनवरी तक जींद के गोपाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रहेंगे. 12 जनवरी को प्रांत कार्यकारिणी की बैठक होगी और 13 को पूर्व सैनिकों की बैठक होगी. इसके लिए पूरे राज्य से 66 पूर्व सैनिकों को शामिल किया गया है. सिपाही से अधिकारी स्तर तक के पूर्व सैनिक शामिल होंगे. 14 को मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया जाएगा. संघ साल भर में 6 उत्सव मनाता है. इसमें रक्षा बंधन, गुरु पर्व, हिंदू सम्राज्य उत्सव, विजय दशमी और मकर संक्रांति जैसे उत्सव शामिल हैं. ऐसे में सर संघचालक के प्रवास के दिन 14 जनवरी को मकर सक्रांति पड़ रही है. संघ प्रमुख आएसएस कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्राति मनाएंगे. इस दिन दो सत्रों में बैठक होगी. सुबह जींद नगर के सभी स्वयंसेवकों का जुटान होगा. इसके बाद दोपहर के सत्र में प्रदेश भर से मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सनातन धर्म का विरोध करना कांग्रेस की परंपरा रही है, जनता सिखाएगी सबक - बिप्लब देब

ये भी पढ़ें: पहले की सरकारों ने हिंदुत्व और सनातन की उपेक्षा की, कभी अयोध्या नहीं गए: साध्वी ऋतंभरा

जींद: आज से तीन दिन के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हरियाणा के जींद शहर में रुकेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके सभी कार्यक्रम भिवानी रोड स्थित गोपाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किये गये हैं. इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. संघ प्रमुख की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न एजेंसियों ने डेरा डाल लिया है. भिवानी रोड और रोहतक रोड पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. उनके आगमन को लेकर शहर में विशेष तैयारी की गयी है. आरएसएस की ओर से प्रमुख चौक चौराहों को सजाया गया है.

शताब्दी वर्ष की तैयारी: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 1925 में हुई थी. ऐसे में अगले साल संघ की स्थापना के सौ साल पूरे हो जाएंगे. शताब्दी वर्ष को लेकर संघ ने कई कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी की है. संघ प्रमुख इन आयोजनों की तैयारी की समीक्षा करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.

आरएसएस के कार्यों की समीक्षा: आरएसएस से जुड़े कई संगठन है. संघ प्रमुख इन संगठनों के कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान राज्य में आरएसएस के प्रचार प्रसार और भविष्य की योजनाओं पर भी मंथन किया जाएगा. आरएसएस ने राज्य भर में 1200 स्थानों पर शाखा चलाने का संकल्प किया है. इसको लेकर कहां तक प्रगति हुई है, इसकी समीक्षा की जाएगी. प्रदेश भर के आरएसएस प्रचारकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी होगी.

तीन दिवसीय कार्यक्रम: संघ प्रमुख मोहन भगवत 12 से 14 जनवरी तक जींद के गोपाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रहेंगे. 12 जनवरी को प्रांत कार्यकारिणी की बैठक होगी और 13 को पूर्व सैनिकों की बैठक होगी. इसके लिए पूरे राज्य से 66 पूर्व सैनिकों को शामिल किया गया है. सिपाही से अधिकारी स्तर तक के पूर्व सैनिक शामिल होंगे. 14 को मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया जाएगा. संघ साल भर में 6 उत्सव मनाता है. इसमें रक्षा बंधन, गुरु पर्व, हिंदू सम्राज्य उत्सव, विजय दशमी और मकर संक्रांति जैसे उत्सव शामिल हैं. ऐसे में सर संघचालक के प्रवास के दिन 14 जनवरी को मकर सक्रांति पड़ रही है. संघ प्रमुख आएसएस कार्यकर्ताओं के साथ मकर संक्राति मनाएंगे. इस दिन दो सत्रों में बैठक होगी. सुबह जींद नगर के सभी स्वयंसेवकों का जुटान होगा. इसके बाद दोपहर के सत्र में प्रदेश भर से मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सनातन धर्म का विरोध करना कांग्रेस की परंपरा रही है, जनता सिखाएगी सबक - बिप्लब देब

ये भी पढ़ें: पहले की सरकारों ने हिंदुत्व और सनातन की उपेक्षा की, कभी अयोध्या नहीं गए: साध्वी ऋतंभरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.