ETV Bharat / bharat

आरबीआई को बम विस्फोट की धमकी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया

Mumbai Police : मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरबीआई समेत कई स्थानों पर बम विस्फोट की धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. Bank bomb threat mail

Police arrested three people in bomb blast threat case
बम विस्फोट की धमकी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
author img

By PTI

Published : Dec 27, 2023, 10:41 PM IST

मुंबई : मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धमकी भरा ईमेल भेजने के संबंध में गुजरात के वडोदरा से तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, आरबीआई को भेजे गए ईमेल में मुंबई के कई ठिकानों पर बम विस्फोट की बात कही गई थी. अधिकारी ने बताया कि अभी तक हुई जांच के दौरान पुलिस ने पाया है कि आरोपी व्यक्तियों ने धमकी भरा ईमेल शरारत के मकसद से भेजा था.

अधिकारी ने बताया, 'यहां आरबीआई को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में शहर के विभिन्न स्थानों पर 11 बम लगाने का जिक्र किया गया था, जिनमें आरबीआई के नये कार्यालय, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईसीआईसीआई टॉवर शामिल थे.' उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई में माता रमाबाई आंबेडकर (एमआरए) मार्ग थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसपर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने जांच शुरू की थी.

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने वडोदरा से मोहम्मद अर्शिल मोहम्मद इकबाल टोपाला (27) को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि टोपाला ने ही आरबीआई को ईमेल भेजने के लिए ईमेल आईडी बनाई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री ली हुई है और वह शेयर बाजार में ट्रेडिंग का काम करता है. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद अपराध शाखा के अधिकारियों ने अंडे की दुकान पर काम करने वाले आदिल भाई रफीक भाई मलिक (23) और वसीमराजा अब्दुलरज्जाक मेमन (35) (दोनों वडोदरा के रहने वाले) को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि मामले में उनकी संदिग्ध भूमिका के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा, 'आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें एमआरए मार्ग थाने को सौंपा जा रहा है.'

ये भी पढ़ें - भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को मिला धमकी भरा ई-मेल, 11 जगहों पर बम धमाके की बात

मुंबई : मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को धमकी भरा ईमेल भेजने के संबंध में गुजरात के वडोदरा से तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, आरबीआई को भेजे गए ईमेल में मुंबई के कई ठिकानों पर बम विस्फोट की बात कही गई थी. अधिकारी ने बताया कि अभी तक हुई जांच के दौरान पुलिस ने पाया है कि आरोपी व्यक्तियों ने धमकी भरा ईमेल शरारत के मकसद से भेजा था.

अधिकारी ने बताया, 'यहां आरबीआई को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में शहर के विभिन्न स्थानों पर 11 बम लगाने का जिक्र किया गया था, जिनमें आरबीआई के नये कार्यालय, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईसीआईसीआई टॉवर शामिल थे.' उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई में माता रमाबाई आंबेडकर (एमआरए) मार्ग थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसपर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने जांच शुरू की थी.

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने वडोदरा से मोहम्मद अर्शिल मोहम्मद इकबाल टोपाला (27) को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि टोपाला ने ही आरबीआई को ईमेल भेजने के लिए ईमेल आईडी बनाई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री ली हुई है और वह शेयर बाजार में ट्रेडिंग का काम करता है. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद अपराध शाखा के अधिकारियों ने अंडे की दुकान पर काम करने वाले आदिल भाई रफीक भाई मलिक (23) और वसीमराजा अब्दुलरज्जाक मेमन (35) (दोनों वडोदरा के रहने वाले) को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि मामले में उनकी संदिग्ध भूमिका के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा, 'आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें एमआरए मार्ग थाने को सौंपा जा रहा है.'

ये भी पढ़ें - भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को मिला धमकी भरा ई-मेल, 11 जगहों पर बम धमाके की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.