ETV Bharat / bharat

Swarnim Vijay Parv: राजनाथ सिंह ने 1971 युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने पर 'वॉल ऑफ फेम-1971 इंडो पाक वॉर' का उद्घाटन किया और 'स्वर्णिम विजय पर्व' (Swarnim Vijay Parv) के उद्घाटन समारोह में सैन्य उपकरणों के प्रदर्शन का जायजा लिया.

Rajnath Singh
राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 10:30 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 2:33 PM IST

नई दिल्ली : 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत और भारत-बांग्लादेश मित्रता के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज से इंडिया गेट पर 'स्वर्णिम विजय पर्व' (Swarnim Vijay Parv) मनाया जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

उद्घाटन समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश में लोकतंत्र की स्थापना में योगदान दिया है. आज हमें बहुत खुशी है कि पिछले 50 वर्षों में बांग्लादेश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा, मैं आज भारतीय सेना के उन सभी सैनिकों के बलिदान को नमन करता हूं जिनकी वजह से 1971 के युद्ध में भारत ने विजय हासिल की थी. देश सदैव उनका ऋणी रहेगा.

स्वर्णिम विजय पर्व समारोह में रक्षा मंत्री ने कहा, 'जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा 11 बहादुर जवानों के असामयिक निधन के बाद इस पर्व को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. मैं सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज कमांड अस्पताल में चल रहा है.'

उन्होंने कहा, 'मेरा संपर्क लगातार अस्तपाल और उनके पिताजी से बना हुआ है, हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वो जल्दी स्वस्थ होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें.'

'स्वर्णिम विजय पर्व' के दौरान प्रमुख युद्धों के अंशों के साथ 1971 की लड़ाई के दौरान उपयोग किए गए प्रमुख हथियारों और उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. आम लोग आज से इस कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं.

कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार को होगा, जिसमें बांग्लादेश से आए लोग भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- उद्घाटन को तैयार Kashi Vishwanath Corridor, देखती रह जाएगी पूरी दुनिया

नई दिल्ली : 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत और भारत-बांग्लादेश मित्रता के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज से इंडिया गेट पर 'स्वर्णिम विजय पर्व' (Swarnim Vijay Parv) मनाया जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

उद्घाटन समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश में लोकतंत्र की स्थापना में योगदान दिया है. आज हमें बहुत खुशी है कि पिछले 50 वर्षों में बांग्लादेश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा, मैं आज भारतीय सेना के उन सभी सैनिकों के बलिदान को नमन करता हूं जिनकी वजह से 1971 के युद्ध में भारत ने विजय हासिल की थी. देश सदैव उनका ऋणी रहेगा.

स्वर्णिम विजय पर्व समारोह में रक्षा मंत्री ने कहा, 'जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा 11 बहादुर जवानों के असामयिक निधन के बाद इस पर्व को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. मैं सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज कमांड अस्पताल में चल रहा है.'

उन्होंने कहा, 'मेरा संपर्क लगातार अस्तपाल और उनके पिताजी से बना हुआ है, हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वो जल्दी स्वस्थ होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें.'

'स्वर्णिम विजय पर्व' के दौरान प्रमुख युद्धों के अंशों के साथ 1971 की लड़ाई के दौरान उपयोग किए गए प्रमुख हथियारों और उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. आम लोग आज से इस कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं.

कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार को होगा, जिसमें बांग्लादेश से आए लोग भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- उद्घाटन को तैयार Kashi Vishwanath Corridor, देखती रह जाएगी पूरी दुनिया

Last Updated : Dec 12, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.