ETV Bharat / bharat

10वीं बोर्ड की परीक्षा की आंसर शीट में छात्र ने लिख दिया-पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं! - Pushpa Likhega Nahi

अल्लू अर्जुन के मशहूर डायलॉग 'पुष्पा, पुष्पा राज' ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था. फिल्म का प्रभाव अब पश्चिम बंगाल में माध्यमिक विद्यालय (पश्चिम बंगाल मध्यमिका) की परीक्षाओं में देखा जा रहा है, जिसमें कक्षा 10 के एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका पर ये संवाद लिखे हैं.

Class 10 student writes Pushpa Raj
Class 10 student writes Pushpa Raj
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 8:44 PM IST

कोलकाता: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का खुमार कम होता नहीं दिख रहा है. चुनावी रण हो या आईपीएल का मैदान इस फिल्म के डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं. ताजा मामला एक परीक्षा हॉल से आया है. पश्चिम बंगाल के कक्षा 10 के एक छात्र ने पुष्पा फिल्म का डायलॉग 'पुष्पा, मैं झुकेगा नहीं अपनी उत्तर पुस्तिका में लिख दिया'. पश्चिम बंगाल के इस छात्र ने फिल्म का डायलॉग अपनी उत्तर पुस्तिका में लिख दिया. पूरी उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने - 'मैं झुकेगा नहीं, का डायलॉग की तर्ज पर लिखा 'पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं. यह घटना तब सामने आई जब उत्तर पुस्तिका की जांच हुई. फिल्म का डायलॉग देखकर उत्तर पुस्तिका की जांच करने वाले शिक्षक भी चकित रह गए. उन्होंने यह घटना अपने पर्यवेक्षक (supervisor) को रिपोर्ट कर दी.

पढ़ें: आईएएस अधिकारी ने शेयर किया नवजात बच्ची का 'पुष्पा' स्टाइल वीडियो, कहा 'ये तो पक्का नहीं झुकेगा'

इंटरनेट पर लोग इसे शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि 'पुष्पा, पुष्पा राज... अपुन लिखेगा नहीं ...' से छात्र का स्वैग दिख रहा है. वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि घटना से साफ है कि छात्र कोई जवाब लिखने के मूड में नहीं था. कुछ दिन पहले बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल भी इस संवाद को दोहराते हुए सुनाई दिए थे. छात्रों में से एक ने अपनी माध्यमिक उत्तर पुस्तिका में मोंडा का प्रसिद्ध 'खेला होबे' संवाद भी लिखा था. इसने भी नेटिज़न्स को खूब गुददाया. वहीं शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन उत्तर पुस्तिकाओं से पता चलता है कि छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से बिल्कुल भी लाभ नहीं हुआ. कई बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं. माध्यमिक पुस्तकों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों के अनुसार उन्हें कई उत्तरपुस्तिकाएं मिली हैं जहां कुछ भी नहीं लिखा था.

कोलकाता: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का खुमार कम होता नहीं दिख रहा है. चुनावी रण हो या आईपीएल का मैदान इस फिल्म के डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं. ताजा मामला एक परीक्षा हॉल से आया है. पश्चिम बंगाल के कक्षा 10 के एक छात्र ने पुष्पा फिल्म का डायलॉग 'पुष्पा, मैं झुकेगा नहीं अपनी उत्तर पुस्तिका में लिख दिया'. पश्चिम बंगाल के इस छात्र ने फिल्म का डायलॉग अपनी उत्तर पुस्तिका में लिख दिया. पूरी उत्तर पुस्तिका में एक छात्र ने - 'मैं झुकेगा नहीं, का डायलॉग की तर्ज पर लिखा 'पुष्पा राज अपुन लिखेगा नहीं. यह घटना तब सामने आई जब उत्तर पुस्तिका की जांच हुई. फिल्म का डायलॉग देखकर उत्तर पुस्तिका की जांच करने वाले शिक्षक भी चकित रह गए. उन्होंने यह घटना अपने पर्यवेक्षक (supervisor) को रिपोर्ट कर दी.

पढ़ें: आईएएस अधिकारी ने शेयर किया नवजात बच्ची का 'पुष्पा' स्टाइल वीडियो, कहा 'ये तो पक्का नहीं झुकेगा'

इंटरनेट पर लोग इसे शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि 'पुष्पा, पुष्पा राज... अपुन लिखेगा नहीं ...' से छात्र का स्वैग दिख रहा है. वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि घटना से साफ है कि छात्र कोई जवाब लिखने के मूड में नहीं था. कुछ दिन पहले बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल भी इस संवाद को दोहराते हुए सुनाई दिए थे. छात्रों में से एक ने अपनी माध्यमिक उत्तर पुस्तिका में मोंडा का प्रसिद्ध 'खेला होबे' संवाद भी लिखा था. इसने भी नेटिज़न्स को खूब गुददाया. वहीं शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन उत्तर पुस्तिकाओं से पता चलता है कि छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली से बिल्कुल भी लाभ नहीं हुआ. कई बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं. माध्यमिक पुस्तकों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों के अनुसार उन्हें कई उत्तरपुस्तिकाएं मिली हैं जहां कुछ भी नहीं लिखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.