ETV Bharat / bharat

गुरु गोबिंद सिंह के बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 26 दि. को मनाया जाएगा 'वीर बाल दिवस', पीएम ने की घोषणा - punjab assembly election veer bal diwas pm modi

अब जबकि विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में भाजपा की ताकत बढ़ाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. पहले तीन कृषि कानूनों के वापसी की घोषणा की और अब सिखों के अंतिम और 10वें गुरु गोविंद सिंह के बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है. (26th December veer baal divas).

pm modi
पटना में पीएम मोदी गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 3:13 PM IST

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' (26th December veer baal divas) के रूप में मनाया जाएगा. मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर यह घोषणा की.

tweet of pm modi
पीएम मोदी का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया कि यह 'साहिबजादों' के साहस और न्याय स्थापना की उनकी कोशिश को उचित श्रद्धांजलि है. गुरु गोबिंद सिंह के चारों पुत्रों की मुगलों ने हत्या कर दी थी. मोदी ने ट्वीट किया, 'वीर बाल दिवस उसी दिन मनाया जाएगा, जब साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने दीवार में जिंदा चिनवा दिए जाने के बाद शहीदी प्राप्त की थी. इन दो महान हस्तियों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मौत को चुना.'

modi in patna on guru gobind singh birth anniversary
प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी पटना में (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, 'माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी. उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया. उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की. यह समय की मांग है कि और लोगों को उनके बारे में पता चले.'

tweet of pm modi
पीएम मोदी का ट्वीट

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सिख समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लागू किए जाने के बाद सिख समुदाय सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से खफा हो गया था. प्रधानमंत्री ने इन कानूनों को निरस्त किए जाने की हाल में घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें : विस्तार से पढ़ें गुरु गोविंद सिंह के बारे में

ये भी पढ़ें : पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की तस्वीरें

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस साल से 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' (26th December veer baal divas) के रूप में मनाया जाएगा. मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर यह घोषणा की.

tweet of pm modi
पीएम मोदी का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया कि यह 'साहिबजादों' के साहस और न्याय स्थापना की उनकी कोशिश को उचित श्रद्धांजलि है. गुरु गोबिंद सिंह के चारों पुत्रों की मुगलों ने हत्या कर दी थी. मोदी ने ट्वीट किया, 'वीर बाल दिवस उसी दिन मनाया जाएगा, जब साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी ने दीवार में जिंदा चिनवा दिए जाने के बाद शहीदी प्राप्त की थी. इन दो महान हस्तियों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मौत को चुना.'

modi in patna on guru gobind singh birth anniversary
प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी पटना में (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, 'माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी. उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया. उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की. यह समय की मांग है कि और लोगों को उनके बारे में पता चले.'

tweet of pm modi
पीएम मोदी का ट्वीट

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सिख समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लागू किए जाने के बाद सिख समुदाय सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से खफा हो गया था. प्रधानमंत्री ने इन कानूनों को निरस्त किए जाने की हाल में घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें : विस्तार से पढ़ें गुरु गोविंद सिंह के बारे में

ये भी पढ़ें : पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की तस्वीरें

Last Updated : Jan 9, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.