ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र 31 जनवरी से, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट 2024 - Sitharaman interim budget

Parliament Budget Session 2024: पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट इसी महीने में शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी.

The last budget session of the second term of Modi government will start this month
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र इसी महीने शुरू होगा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: संसद का बजट इस महीने के आखिर में शुरू होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 31 जनवरी से सत्र शुरू होगा और 9 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. वह दोनों सदनों को संबोधित करेंगी.

इस बजट सत्र के दौरान किसी बड़े विधायी बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, महिला किसानों के लिए बड़ी घोषणा की जा सकती है. महिला किसानों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को दुगना किया जा सकता है. वर्तमान में इसकी राशि 6000 रुपये प्रति वर्ष है जिसे बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया जा सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार इस योजना की घोषणा एक फरवरी की जा सकती है. इससे सरकार पर 12,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान है. इसके साथ ही सरकार 21 वर्ष से अधक उम्र की महिलाओं के लिए कैश ट्रांसफर योजना लाने पर भी विचार कर रही है.

ऐसी चर्चा है कि एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट में पेश करेंगी. इसमें महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं को पेश किया जाएगा. अगर इन योजनाओं पर मुहर लग जाती है तो आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के लिए यह एक बड़ा कदम होगा. इसके अलावा सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी योजनाओं को पेश कर सकती है.

ये भी पढ़ें- बजट सत्र 2024 से पहले जानें कुछ प्रमुख शर्तों को

नई दिल्ली: संसद का बजट इस महीने के आखिर में शुरू होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 31 जनवरी से सत्र शुरू होगा और 9 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. वह दोनों सदनों को संबोधित करेंगी.

इस बजट सत्र के दौरान किसी बड़े विधायी बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, महिला किसानों के लिए बड़ी घोषणा की जा सकती है. महिला किसानों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को दुगना किया जा सकता है. वर्तमान में इसकी राशि 6000 रुपये प्रति वर्ष है जिसे बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया जा सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार इस योजना की घोषणा एक फरवरी की जा सकती है. इससे सरकार पर 12,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ने का अनुमान है. इसके साथ ही सरकार 21 वर्ष से अधक उम्र की महिलाओं के लिए कैश ट्रांसफर योजना लाने पर भी विचार कर रही है.

ऐसी चर्चा है कि एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट में पेश करेंगी. इसमें महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं को पेश किया जाएगा. अगर इन योजनाओं पर मुहर लग जाती है तो आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के लिए यह एक बड़ा कदम होगा. इसके अलावा सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी योजनाओं को पेश कर सकती है.

ये भी पढ़ें- बजट सत्र 2024 से पहले जानें कुछ प्रमुख शर्तों को
Last Updated : Jan 11, 2024, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.