नूंह: पुलिस ने 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. नूंह पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नूंह के फिरोजपुर नमक निवासी वसीम उर्फ टीटा को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आगजनी और रिकॉर्ड जलाने समेत कई आरोप हैं. टीटा ने निजी चलाकर आस-पास तोड़फोड़ की थी.
पुलिस के मुताबिक, वसीम उर्फ टीटा ने नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के दौरान झंडा चौक, अडबर चौक और नल्हड़ मंदिर रोड पर निजी बस चलाकर जमकर तोड़फोड़ की थी. इसके साथ ही साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नूंह को जलाने में भी वो शामिल था. तोड़फोड़ के साथ ही उसके ऊपर लूटपाट करने और पुलिस फोर्स पर हमला करने का भी मामला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गुरुवार को अपने भाई के साथ अपने गांव फिरोजपुर नमक आ रहा है.
सूचना के आधार पर अपराध शाखा नूंह की टीम ने वसीम उर्फ टीटा निवासी फिरोजपुर नमक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई के लिए इंचार्ज थाना शहर नूंह को उच्च-अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है. पकड़ा गया आरोपी टीटा हिंसा के दौरान नूंह साइबर क्राइम थाने में आग लगाने वाला प्रमुख आरोपी है. सूत्रों के मुताबिक वो एक वाट्सऐप ग्रुप चला रहा था जिसमें करीब 50 लोग जुड़े थे. ग्रुप से के जरिए ही बाकी साथियों को भी मैसेज दे रहा था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी से केस के संबंध में पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इन सभी वारदातों में शामिल होने की बात कबूल कर ली है. फिलहाल इस मामले की अभी जांच जारी है. आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया और गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.