सोनीपत : एक दिन पहले ही दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई थी. इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी निहंग सिख (Nihang Sikh) सरबजीत ने सरेंडर कर दिया था. आरोपी निहंग सरबजीत को शनिवार को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस दौरान कोर्ट से बाहर आने पर मीडिया ने जब सरबजीत से सवाल करना चाहा तो वह भड़क गया और पुलिस की मौजूदगी खुलेआम मीडियाकर्मियों को भद्दी गालियां देने लगा.
बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से किसान आंदोलन चल रहा है. शुक्रवार को आंदोलन वाली जगह पर लखबीर नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या के मुख्य आरोपी निहंग सिख ने सरेंडर कर दिया था, जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे सात दिन की रिमांड में भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने गुरू ग्रंथ साहब के साथ बेअदबी की और भागने लगा. तभी गेट पर पहरा दे रहे निहंगों ने इस युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. इस बेअदबी के पीछे उसका मकसद पूछा गया. युवक ने जब कुछ नहीं बताया तो पहले उसके हाथ काटा गया, इसके बाद युवक का पैर काटा गया और उसे बैरिकेड से लटका दिया गया.
पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या का मामला : आरोपी निहंग सरबजीत को 7 दिन की रिमांड