नई दिल्ली : गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'तेनी' ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरत में वैक्सीनेशन का जो लक्ष्य रखा था सरकार उसे पूरा कर रही है. एक दिन में 1करोड़ का लक्ष्य पूरा करना एक बड़ी उपलब्धि है. पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई बहुत ही दृढ़ता से लड़ी गई है. हमारे देश में ही कोरोना के 2 वैक्सीन भी तैयार किये गए हैं, जिसे दूसरे देशों में भी भेजा गया. इसपर दूसरे देशों ने भारत की सराहना भी की.
कोरोना की तीसरी लहर में बचाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो तैयारी कर रही है इससे काफी सहायता मिलेगी, मगर कुछ राज्य जैसे केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बहुत केसेज आ रहे हैं, इसपर सरकार ने टास्क फोर्स भी बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि तीसरी लहर आती भी है तो सरकार तैयार है.
अफगानिस्तान में हर हरकत पर सरकार की नजर
काबुल ब्लास्ट को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'तेनी' ने कहा कि, ब्लास्ट में कुछ पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों का हाथ है. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार नजर बनाए हुए है और सभी जरूरत के मुताबिक रणनीति और कदम उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब अमेरिका ने अफगानिस्तान से हटने की बात की थी तभी भारत अलर्ट हो गया था. सरकार ने इसी वजह से दूतावास खाली करवाया और 6 बार में 500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित वापस लेकर आए. अभी जो थोड़े भारतीय बचे हुए हैं, उनसे सरकार लगातार संपर्क में है और जल्द वापस आएंगे.
ओवैसी को कोई गंभीरता से नहीं लेता
अस्सद्दुदीन ओवैसी ने तालिबान के मामले में सरकार को अलग थलग बताया है सवाल पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि ओवैसी को कोई गंभीरता से नहीं लेता. उनकी पार्टी ना तो राष्ट्र के हित में बात करती है न राष्ट्र की सुरक्षा से संबंधित मामलों पर उन्हें कोई चिंता है. बस उन्हें सिर्फ बयान देकर वैमनस्य फैलाना है.
पढ़ेंः 226 यात्रियों के साथ उड़ान भरने जा रहे एअर इंडिया विमान का टायर फटा