ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहृत 12 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने गुजरात से बचाया

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:22 PM IST

महाराष्ट्र के एक उद्योगपति के 12 वर्षीय बच्चे को कुछ समय अगवा कर लिया गया था. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बच्चे को छुड़ा लिया है और अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया है.

अपहृत बच्चे को छुड़ाया
अपहृत बच्चे को छुड़ाया

ठाणे: महाराष्ट्र के एक उद्योगपति के 12 वर्षीय बच्चे को गुजरात में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर लिया गया था और इस सिलसिले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे ने बताया कि ठाणे जिले के डोंबिवली कस्बे में ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे का नौ नवंबर को अपहरण कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बाद में फोन करके बच्चे के पिता से पहले एक करोड़ रुपये और बाद में दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. उन्होंने बताया कि 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को बच्चे की तलाश में लगाया गया था.

शिंदे ने बताया कि बच्चे और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दलों को जवाहर, नासिक, पालघर आदि जगहों पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस को एक समय पता चला कि आरोपी जंगल में हैं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये इनाम देने की पेशकश की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बाद में जानकारी मिली कि एक आरोपी पालघर का निवासी है और वह एक टेम्पो में सामान रखकर गुजरात के सूरत चला गया है.

पढ़ें: तेलंगाना रैगिंग मामले में पांच गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उस टेम्पो चालक का पता लगाया और अंतत: 11 नवंबर को बच्चे एवं आरोपी का पता लगा लिया. अधिकारी ने बताया कि बच्चे को अपहरणकर्ता के चंगुल से सुरक्षित बचा लिया गया और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ दोहरे हत्याकांड समेत पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ठाणे: महाराष्ट्र के एक उद्योगपति के 12 वर्षीय बच्चे को गुजरात में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर लिया गया था और इस सिलसिले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे ने बताया कि ठाणे जिले के डोंबिवली कस्बे में ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे का नौ नवंबर को अपहरण कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बाद में फोन करके बच्चे के पिता से पहले एक करोड़ रुपये और बाद में दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. उन्होंने बताया कि 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को बच्चे की तलाश में लगाया गया था.

शिंदे ने बताया कि बच्चे और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दलों को जवाहर, नासिक, पालघर आदि जगहों पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस को एक समय पता चला कि आरोपी जंगल में हैं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये इनाम देने की पेशकश की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बाद में जानकारी मिली कि एक आरोपी पालघर का निवासी है और वह एक टेम्पो में सामान रखकर गुजरात के सूरत चला गया है.

पढ़ें: तेलंगाना रैगिंग मामले में पांच गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उस टेम्पो चालक का पता लगाया और अंतत: 11 नवंबर को बच्चे एवं आरोपी का पता लगा लिया. अधिकारी ने बताया कि बच्चे को अपहरणकर्ता के चंगुल से सुरक्षित बचा लिया गया और उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ दोहरे हत्याकांड समेत पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.