ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन, विदेश में दिए बयानों पर जताया रोष - Delhi BJP OBC Morcha protest - DELHI BJP OBC MORCHA PROTEST

दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण पर कथित टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध मार्च का नेतृत्व दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और कमलजीत सहरावत ने किया. इस मौके पर राहुल गांधी का पुतला जलाया गया और माफी की मांग करते हुए उनके खिलाफ नारे लगाए गए.

दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन
दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2024, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिकी दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए बयानों के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों के बाद लगातार भाजपा हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ओबीसी एससी एसटी का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा और एससी एसटी मोर्चा ने गांधी के खिलाफ कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई .

प्रदर्शन में शामिल हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों में राहुल गांधी के प्रति गुस्सा भरा है. राहुल गांधी ने जिस तरह से पिछड़े वर्ग और एससी-एसटी के लोगों को आरक्षण खत्म करने का लेकर बयान दिया, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.

मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को दिया संवैधानिक दर्जाः सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अति पिछड़े वर्ग से हैं. मोदी की सरकार ने सबसे ज्यादा मंत्री पिछड़े वर्ग से हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछड़ वर्ग से हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं. मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. मोदी सरकार ने देश में जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है चाहे वह पीएम विश्वकर्म योजना हो. वो उन लोगों के लिए है जो गरीब झुकी झोपड़ी में रहते हैं. पिछड़े वर्ग के हैं, उनको 10,000 से लेकर 50,000 तक का कारोबार करने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के पद से देना चाहिए इस्तीफाः उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है. विकास के कार्य, जनकल्याण कार्य किए जा रहे हैं. विदेशी धरती पर जाकर राहुल गांधी ने आरक्षण समाप्त करने की घोषणा की है, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. अब बगैर समय गवांए राहुल गांधी को अब लीडर अपोजिशन के पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उनको अपने पद से तुरंत त्यागपत्र देना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ तीन थानों में दर्ज कराई शिकायत, कहा- उनसे देश की सामाजिक एकता को खतरा

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान: रवनीत सिंह और बसन गौड़ा पाटिल के खिलाफ FIR

नई दिल्ली: अमेरिकी दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए बयानों के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयानों के बाद लगातार भाजपा हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ओबीसी एससी एसटी का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. दिल्ली भाजपा ओबीसी मोर्चा और एससी एसटी मोर्चा ने गांधी के खिलाफ कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई .

प्रदर्शन में शामिल हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोगों में राहुल गांधी के प्रति गुस्सा भरा है. राहुल गांधी ने जिस तरह से पिछड़े वर्ग और एससी-एसटी के लोगों को आरक्षण खत्म करने का लेकर बयान दिया, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.

मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को दिया संवैधानिक दर्जाः सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अति पिछड़े वर्ग से हैं. मोदी की सरकार ने सबसे ज्यादा मंत्री पिछड़े वर्ग से हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछड़ वर्ग से हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से हैं. मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. मोदी सरकार ने देश में जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है चाहे वह पीएम विश्वकर्म योजना हो. वो उन लोगों के लिए है जो गरीब झुकी झोपड़ी में रहते हैं. पिछड़े वर्ग के हैं, उनको 10,000 से लेकर 50,000 तक का कारोबार करने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के पद से देना चाहिए इस्तीफाः उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है. विकास के कार्य, जनकल्याण कार्य किए जा रहे हैं. विदेशी धरती पर जाकर राहुल गांधी ने आरक्षण समाप्त करने की घोषणा की है, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं. अब बगैर समय गवांए राहुल गांधी को अब लीडर अपोजिशन के पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उनको अपने पद से तुरंत त्यागपत्र देना चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ तीन थानों में दर्ज कराई शिकायत, कहा- उनसे देश की सामाजिक एकता को खतरा

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान: रवनीत सिंह और बसन गौड़ा पाटिल के खिलाफ FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.