बुलढाणा : मुंबई-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुलढाणा में खामगांव-मलकापुर के बीच वडनेर गांव के पास भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में हाईवे के किनारे झोपड़ी में सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि हादसे के शिकार सभी लोग मजदूर थे. सभी घायल मजदूरों का मलकापुर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने प्रारंभिक अनुमान जताया है कि ट्रक चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. इस घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है.
ये भी पढ़ें |
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के हैं और हाईवे पर काम करने आए थे. हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. इस हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. इस इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. ट्रक के चालक या मालिक के बारे में पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने कहा कि हम अभी मृतकों की पहचान और घायलों के इलाज पर ध्यान दे रहे हैं.