प्रयागराजः अतीक अहमद और अशरफ को गोलियों से छलनी करने वाले तीनों शूटरों को प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया गया. दो हत्यारोपियों को पुलिस वैन से कोर्ट लाया गया तो वहीं एक हत्यारोपी को एंबुलेंस से कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने मीडिया को कोर्ट के बाहर ही रोक दिया है. कोर्ट के आदेश पर तीनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया गया.
दरअसल, शनिवार देर रात मेडिकल के लिए काल्विन हॉस्पिटल लाए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद तीनों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. पुलिस इन तीनों युवक को पकड़कर पूछताछ के लिए ले गई थी. पूछताछ में तीनों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या सामने आए थे. तीनों ने कबूला था कि वे डान बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने यह वारदात अंजाम दी. देर रात तक पुलिस कई बिंदुओं पर तीनों से पूछताछ करती रही.
रविवार को तीनों को कोर्ट में पेश करने की पुलिस ने तैयारी की. तीनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया. वहीं, मीडिया को कोर्ट के गेट के बाहर रोक दिया गया. वहीं, अतीक व अशरफ के हत्यारोपियों की पेशी के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. कचहरी में चप्पे-चप्पे पर भारी फोर्स तैनात है. किसी को आने -जाने नहीं दिया जा रहा है. दरअसल, अतीक व अशरफ की हत्या के लिए तीनों हत्यारोपी मीडिया कर्मी बनकर आए थे. इस वजह से मीडिया को भी कोर्ट से बाहर रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब कर सकतीं हैं सरेंडर, कचहरी में पुलिस का डेरा