ETV Bharat / bharat

Haryana Nuh Violence: नूंह और गुरुग्राम में घरों में होगी जुम्मे की नमाज, 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, 176 लोग गिरफ्तार - हरियाणा के नूंह में हिंसा

हरियाणा के नूंह में सोमवार, 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. नूंह हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस मामले में अब तक 165 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. (ban on internet service in nuh)

ban on internet service in nuh
नूह हिंसा के बाद हरियाणा के कुछ हिस्सों में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 8:56 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 8:00 PM IST

चंडीगढ़: नूंह हिंसा के तीसरे दिन भी हरियाणा के चार जिलों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात हैं. इंटरनेट सेवा 5 अगस्त तक बंद की गई हैं. अभी तक नूंह हिंसा में 6 मौत की खबर है. पुलिस प्रशासन की तरफ से अमन-शांति स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच नूंह के डीसी प्रशांत पंवार और एसपी वरूण सिंगला ने उलेमाओं से जुम्मे की नमाज को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की.

Haryana Nuh Violence: इंटरनेट शुरू होते ही वायरल हुए नूंह हिंसा के वीडियो, पुलिस के सामने आधुनिक हथियारों से फायरिंग कर रहे लोग

घरों में होगी जुम्मे की नमाज: गुरुवार को नूंह के उलेमाओं ने एसपी और डीसी से मुलाकात की. इसके बाद फैसला किया गया कि सभी लोग शुक्रवार को जुम्मे की नमाज घर में पढ़ेंगे. कम से कम लोग धार्मिक स्थल पहुंचेंगे, ताकि भीड़ इकट्ठी ना हो और शांतिप्रिय ढंग से नमाज पढ़ी जा सके. गुरुग्राम में भी घरों में पढ़ी जाएगी नमाज: मुस्लिम एकता मंच की तरफ से फैसला किया गया है कि गुरुग्राम में जुम्मे की नमाज खुले में नहीं पढ़ी जाएगी.

मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष हाजी सज्जाद खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर और अपने मोहल्ले में जुम्मे की नमाज पढ़ें. मुस्लिम माइनॉरिटी ट्रस्ट गुरुगाम के सदर जमीअत उलेमा मुफ्ती मोहम्मद सलीम कासमी ने 4 अगस्त को होने वाली जुम्मे की नमाज को खुले में ना पढ़ने की अपील की. उलेमा मुफ्ती ने कहा कि सभी लोग 4 अगस्त को होने वाली जुमे की नमाज को लॉकडाउन की तरह घर में ही शांति पूर्वक करें.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में खुले में नहीं पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज, मुस्लिम एकता मंच की अपील, लॉकडाउन की तरह घर में ही शांति से रहें

नूंह हिंसा में अभी तक 93 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इनमें नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18, फरीदाबाद में 3 और रेवाड़ी में तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं. अभी तक 176 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, जबकि 78 लोग प्रीवेंटिव डिटेंशन पर हैं. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि नूंह हिंसा में सोशल मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई है. इसलिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और स्कैनिंग के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई है.

समिति 21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच और उसके बाद के हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म को स्कैन करेगी. अगर किसी ने भी कोई आपत्तिजनक पोस्ट डाली होगी, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्पेशल होम सेक्रेटरी को समिति का चेयरमैन बनाया गया है. तीन सदस्य समिति में एसपी सीआईडी सदस्य, डेप्यूटी सेक्रेटरी इनफॉर्मेशन टेकोनॉजी सदस्य, इंटरसेप्शन एसिस्टेंस एसीएस होम सदस्य शामिल हैं.

हरियाणा में नूंह हिंसा के बाद अभी भी कुछ जिलों में स्थिति तनावपूर्ण है. नूंह में हिंसा के बाद फरीदाबाद और पलवल जिले और गुरुग्राम के तीन उप-मंडलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में स्थिति पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार ने बुधवार को आदेश जारी किया कि इन क्षेत्रों में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी. वहीं, ग्रुप सी परीक्षा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आज तीन घंटे इंटरनेट बहाल करने का फैसला किया. सभी जगह दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक इंटरनेट बहाल रही. ताकि ग्रुप सी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा, साजिश सरकार और सियासत, किस से हुई ब्रज मंडल यात्रा की सुरक्षा में चूक?

तावडू शहर में दो धार्मिक स्थलों में आगजनी की खबर: शोभा यात्रा के दौरान नूंह शहर में हुई हिंसा की आग अब जिले के अन्य शहरों और कस्बों के अलावा आसपास के राज्यों तक भी पहुंचती जा रही है. नूंह शहर में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में 2 दिन शांति रहने के बाद बुधवार रात नूंह जिले के तावडू शहर में दो धार्मिक स्थलों में आगजनी की खबर है. जैसे ही आगजनी की खबर आईपीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह बिजारणिया को लगी तो उन्होंने दल बल के साथ मोर्चा संभाल लिया और आग पर काबू पा लिया गया. जिन शरारती तत्वों ने दो धार्मिक स्थलों को आग के हवाले किया था. अब उनकी पहचान करने में पुलिस जुट गई है.

हिंसा प्रभावित जिलों में कानून व्यवस्था की समीक्षा: हरियाणा के गृह सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों में हालात गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं. आदेश में कहा गया है कि, नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के उपायुक्तों के साथ संबंधित जिलों में कानून और व्यवस्था समीक्षा की गई है. इन जिलों में अभी भी स्थिति गंभीर और तनावपूर्ण है, जिसके चलते इन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है.

गृह सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, मोबाइल फोन और एसएमएस पर व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोई गलत सूचना और अफवाहों को फैलाने की कोशिश ना करे इसके चलते इन क्षेत्रों में इंटरनेट बंद रखने का फैसला लिया गया है. गलत सूचना के आधार पर आंदोलनकारी और प्रदर्शनकारी संगठित होकर फिर से भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए सरकार ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हिंसा के बाद नूंह में कानून व्यवस्था संभालेंगे तेजतर्रार IAS ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी, आदेश जारी

द्वितीय आईआरबी बटालियन भोंडसी से नूंह शिफ्ट: इस बीच हरियाणा सरकार ने जल्द से जल्द द्वितीय आईआरबी बटालियन मुख्यालय को भोंडसी से नूंह शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. बता दें कि नूंह हिंसा मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि, नूंह हिंसा में शामिल किसी भी आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर नहीं बख्शा जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.

साम्प्रदायिक दंगों के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस लगातार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, शांति और समन्वय स्थापित करने की कोशिश कर रही है. गुरुग्राम पुलिस के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, कोई अफवाह ना फैलाए और ना अफवाहों पर यकीन करें.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा पर बोले हरियाणा के सीएम- दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई, मोनू मानेसर पर कही ये बड़ी बात

चंडीगढ़: नूंह हिंसा के तीसरे दिन भी हरियाणा के चार जिलों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात हैं. इंटरनेट सेवा 5 अगस्त तक बंद की गई हैं. अभी तक नूंह हिंसा में 6 मौत की खबर है. पुलिस प्रशासन की तरफ से अमन-शांति स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच नूंह के डीसी प्रशांत पंवार और एसपी वरूण सिंगला ने उलेमाओं से जुम्मे की नमाज को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की.

Haryana Nuh Violence: इंटरनेट शुरू होते ही वायरल हुए नूंह हिंसा के वीडियो, पुलिस के सामने आधुनिक हथियारों से फायरिंग कर रहे लोग

घरों में होगी जुम्मे की नमाज: गुरुवार को नूंह के उलेमाओं ने एसपी और डीसी से मुलाकात की. इसके बाद फैसला किया गया कि सभी लोग शुक्रवार को जुम्मे की नमाज घर में पढ़ेंगे. कम से कम लोग धार्मिक स्थल पहुंचेंगे, ताकि भीड़ इकट्ठी ना हो और शांतिप्रिय ढंग से नमाज पढ़ी जा सके. गुरुग्राम में भी घरों में पढ़ी जाएगी नमाज: मुस्लिम एकता मंच की तरफ से फैसला किया गया है कि गुरुग्राम में जुम्मे की नमाज खुले में नहीं पढ़ी जाएगी.

मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष हाजी सज्जाद खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घर और अपने मोहल्ले में जुम्मे की नमाज पढ़ें. मुस्लिम माइनॉरिटी ट्रस्ट गुरुगाम के सदर जमीअत उलेमा मुफ्ती मोहम्मद सलीम कासमी ने 4 अगस्त को होने वाली जुम्मे की नमाज को खुले में ना पढ़ने की अपील की. उलेमा मुफ्ती ने कहा कि सभी लोग 4 अगस्त को होने वाली जुमे की नमाज को लॉकडाउन की तरह घर में ही शांति पूर्वक करें.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में खुले में नहीं पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज, मुस्लिम एकता मंच की अपील, लॉकडाउन की तरह घर में ही शांति से रहें

नूंह हिंसा में अभी तक 93 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इनमें नूंह में 46, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18, फरीदाबाद में 3 और रेवाड़ी में तीन एफआईआर दर्ज हुई हैं. अभी तक 176 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, जबकि 78 लोग प्रीवेंटिव डिटेंशन पर हैं. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि नूंह हिंसा में सोशल मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई है. इसलिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और स्कैनिंग के लिए तीन सदस्यों की समिति बनाई है.

समिति 21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच और उसके बाद के हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म को स्कैन करेगी. अगर किसी ने भी कोई आपत्तिजनक पोस्ट डाली होगी, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्पेशल होम सेक्रेटरी को समिति का चेयरमैन बनाया गया है. तीन सदस्य समिति में एसपी सीआईडी सदस्य, डेप्यूटी सेक्रेटरी इनफॉर्मेशन टेकोनॉजी सदस्य, इंटरसेप्शन एसिस्टेंस एसीएस होम सदस्य शामिल हैं.

हरियाणा में नूंह हिंसा के बाद अभी भी कुछ जिलों में स्थिति तनावपूर्ण है. नूंह में हिंसा के बाद फरीदाबाद और पलवल जिले और गुरुग्राम के तीन उप-मंडलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. ऐसे में स्थिति पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार ने बुधवार को आदेश जारी किया कि इन क्षेत्रों में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी. वहीं, ग्रुप सी परीक्षा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आज तीन घंटे इंटरनेट बहाल करने का फैसला किया. सभी जगह दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक इंटरनेट बहाल रही. ताकि ग्रुप सी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा, साजिश सरकार और सियासत, किस से हुई ब्रज मंडल यात्रा की सुरक्षा में चूक?

तावडू शहर में दो धार्मिक स्थलों में आगजनी की खबर: शोभा यात्रा के दौरान नूंह शहर में हुई हिंसा की आग अब जिले के अन्य शहरों और कस्बों के अलावा आसपास के राज्यों तक भी पहुंचती जा रही है. नूंह शहर में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में 2 दिन शांति रहने के बाद बुधवार रात नूंह जिले के तावडू शहर में दो धार्मिक स्थलों में आगजनी की खबर है. जैसे ही आगजनी की खबर आईपीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह बिजारणिया को लगी तो उन्होंने दल बल के साथ मोर्चा संभाल लिया और आग पर काबू पा लिया गया. जिन शरारती तत्वों ने दो धार्मिक स्थलों को आग के हवाले किया था. अब उनकी पहचान करने में पुलिस जुट गई है.

हिंसा प्रभावित जिलों में कानून व्यवस्था की समीक्षा: हरियाणा के गृह सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों में हालात गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं. आदेश में कहा गया है कि, नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के उपायुक्तों के साथ संबंधित जिलों में कानून और व्यवस्था समीक्षा की गई है. इन जिलों में अभी भी स्थिति गंभीर और तनावपूर्ण है, जिसके चलते इन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है.

गृह सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, मोबाइल फोन और एसएमएस पर व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोई गलत सूचना और अफवाहों को फैलाने की कोशिश ना करे इसके चलते इन क्षेत्रों में इंटरनेट बंद रखने का फैसला लिया गया है. गलत सूचना के आधार पर आंदोलनकारी और प्रदर्शनकारी संगठित होकर फिर से भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए सरकार ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हिंसा के बाद नूंह में कानून व्यवस्था संभालेंगे तेजतर्रार IAS ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी, आदेश जारी

द्वितीय आईआरबी बटालियन भोंडसी से नूंह शिफ्ट: इस बीच हरियाणा सरकार ने जल्द से जल्द द्वितीय आईआरबी बटालियन मुख्यालय को भोंडसी से नूंह शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. बता दें कि नूंह हिंसा मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि, नूंह हिंसा में शामिल किसी भी आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर नहीं बख्शा जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.

साम्प्रदायिक दंगों के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस लगातार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, शांति और समन्वय स्थापित करने की कोशिश कर रही है. गुरुग्राम पुलिस के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, कोई अफवाह ना फैलाए और ना अफवाहों पर यकीन करें.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा पर बोले हरियाणा के सीएम- दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई, मोनू मानेसर पर कही ये बड़ी बात

Last Updated : Aug 3, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.