ETV Bharat / bharat

75 days challenge : पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद फिटनेस इन्फ्लुएंसर बैयनपुरिया ने '75 डे चैलेंज' की कहानी बताई - पीएम मोदी के साथ फिटनेस इन्फ्लुएंसर बैयनपुरिया

फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया रविवार को स्वच्छ भारत पहल के तहत स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल हुए. जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी से आपकी क्या बातचीत हुई, तो जानिए उन्होंने क्या बताया.

Fitness influencer Baiyanpuriya with PM Modi
पीएम मोदी के साथ फिटनेस इन्फ्लुएंसर बैयनपुरिया
author img

By IANS

Published : Oct 1, 2023, 7:55 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पहलवान अंकित बैयनपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. मोदी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!' वीडियो में प्रधानमंत्री को झाड़ू चलाते और 'श्रमदान' में भाग लेते देखा गया.

क्या है '75 डे चैलेंज' : इस वीडियो के आने के बाद जब भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया से उनकी पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 'पीएम मोदी ने मुझसे उस (75 दिन) चुनौती के बारे में पूछा (75 days challenge). जिसके पांच नियम हैं. पहला दिन में 6 लीटर पानी पीना और फिर सेल्फी लेना... 45 मिनट के 2 वर्कआउट सेशन प्रत्येक... एक विशिष्ट आहार का पालन करना... और 10 पन्ने पढ़ना...'

  • #WATCH | Indian Fitness Influencer Ankit Baiyanpuria says, "PM Modi asked me about that (75 days) challenge. There are 5 rules, the first one is to drink 6 litres of water a day then take a selfie... 2 workout sessions for 45 minutes each... following a specific diet... And… https://t.co/K53WvXEAQP pic.twitter.com/Dd3Vdc7tg7

    — ANI (@ANI) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने ये किया था ट्वीट : पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! केवल स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!'

कौन हैं अंकित बैयनपुरिया? अंकित बैयनपुरिया हरियाणा के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता किसान हैं जबकि उनकी मां गृहिणी हैं. यूट्यूब पर उनके करियर की शुरुआत हरियाणवी खगड़ नामक उनके चैनल पर हरियाणवी में मजेदार वीडियो बनाने से हुई. हालांकि COVID-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना ध्यान फिटनेस पर शिफ्ट किया. चैनल का नाम बदलकर अंकित बैयनपुरिया रख कर उन्होंने डाइट और वर्कआउट पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

जून में, उनका यूट्यूब चैनल 1,00,000 सब्सक्राइबर्स तक पहुंच गया, जिससे उन्हें यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन मिला. अंकित पारंपरिक कुश्ती वर्कआउट जैसे सैपटे (देसी कुश्ती बर्पीज़), रस्सी पर चढ़ना और दौड़ने को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं.

चैलेंज के बाद ज्यादा चर्चा में आए : उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने 27 जून को 75 हार्ड चैलेंज शुरू किया. यह चैलेंज मूल रूप से 2020 में अमेरिकी उद्यमी और लेखक एंडी फ्रिसेला द्वारा बनाया गया था और इसमें सेल्फी लेने, बिना शराब के सख्त आहार का पालन करने जैसे दैनिक कार्य शामिल हैं. एक गैलन पानी पीना, एक नॉन-फिक्शन किताब के 10 पेज पढ़ना और 45 मिनट के दो वर्कआउट करना, जिनमें से एक बाहर होना चाहिए, मौसम की स्थिति की परवाह किए बिना.

ये भी पढ़ें

Ankit Baiyanpuria: 75 डे हार्ड चैलैंज पूरा कर अंकित बैयनपुरिया बने इंटरनेट सेंसेशन, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानें फर्श से अर्श तक का सफर

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पहलवान अंकित बैयनपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. मोदी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!' वीडियो में प्रधानमंत्री को झाड़ू चलाते और 'श्रमदान' में भाग लेते देखा गया.

क्या है '75 डे चैलेंज' : इस वीडियो के आने के बाद जब भारतीय फिटनेस इन्फ्लुएंसर अंकित बैयनपुरिया से उनकी पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 'पीएम मोदी ने मुझसे उस (75 दिन) चुनौती के बारे में पूछा (75 days challenge). जिसके पांच नियम हैं. पहला दिन में 6 लीटर पानी पीना और फिर सेल्फी लेना... 45 मिनट के 2 वर्कआउट सेशन प्रत्येक... एक विशिष्ट आहार का पालन करना... और 10 पन्ने पढ़ना...'

  • #WATCH | Indian Fitness Influencer Ankit Baiyanpuria says, "PM Modi asked me about that (75 days) challenge. There are 5 rules, the first one is to drink 6 litres of water a day then take a selfie... 2 workout sessions for 45 minutes each... following a specific diet... And… https://t.co/K53WvXEAQP pic.twitter.com/Dd3Vdc7tg7

    — ANI (@ANI) October 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम ने ये किया था ट्वीट : पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी ऐसा ही किया! केवल स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!'

कौन हैं अंकित बैयनपुरिया? अंकित बैयनपुरिया हरियाणा के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता किसान हैं जबकि उनकी मां गृहिणी हैं. यूट्यूब पर उनके करियर की शुरुआत हरियाणवी खगड़ नामक उनके चैनल पर हरियाणवी में मजेदार वीडियो बनाने से हुई. हालांकि COVID-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना ध्यान फिटनेस पर शिफ्ट किया. चैनल का नाम बदलकर अंकित बैयनपुरिया रख कर उन्होंने डाइट और वर्कआउट पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

जून में, उनका यूट्यूब चैनल 1,00,000 सब्सक्राइबर्स तक पहुंच गया, जिससे उन्हें यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन मिला. अंकित पारंपरिक कुश्ती वर्कआउट जैसे सैपटे (देसी कुश्ती बर्पीज़), रस्सी पर चढ़ना और दौड़ने को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं.

चैलेंज के बाद ज्यादा चर्चा में आए : उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने 27 जून को 75 हार्ड चैलेंज शुरू किया. यह चैलेंज मूल रूप से 2020 में अमेरिकी उद्यमी और लेखक एंडी फ्रिसेला द्वारा बनाया गया था और इसमें सेल्फी लेने, बिना शराब के सख्त आहार का पालन करने जैसे दैनिक कार्य शामिल हैं. एक गैलन पानी पीना, एक नॉन-फिक्शन किताब के 10 पेज पढ़ना और 45 मिनट के दो वर्कआउट करना, जिनमें से एक बाहर होना चाहिए, मौसम की स्थिति की परवाह किए बिना.

ये भी पढ़ें

Ankit Baiyanpuria: 75 डे हार्ड चैलैंज पूरा कर अंकित बैयनपुरिया बने इंटरनेट सेंसेशन, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानें फर्श से अर्श तक का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.