ETV Bharat / bharat

Gurugram Honor Killing: मां ने हाथ, भाई ने पकड़े पैर और पिता ने घोंट दिया बेटी का गला, शव को गुपचुप तरीके से जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश

हरियाणा के जिला गुरुग्राम में सेक्टर-102 से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां माता-पिता और भाई ने मिलकर अंजली को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपियों ने शव को गुपचुप तरीके से जला दिया. यह घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है.

Accused parents and brother arrested
गुरुग्राम में ऑनर किलिंग
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 7:38 PM IST

पुलिस जांच में ऑनर किलिंग का खुलासा

हरियाणा: दिल्ली से सट्टे साइबर सिटी गुरुग्राम में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. जिस मां ने बेटी को जन्म दिया और जिस पिता ने बेटी को दुलार दिया. उन्हीं माता-पिता ने अपने हाथों से अपनी 22 साल की बेटी अंजली को मौत के घाट उतार दिया. जी हां, अंजली को उसी के माता-पिता और भाई ने सिर्फ इसलिए जान से मार डाला, क्योंकि अंजली ने अपने ही गांव के एक युवक से लव मैरिज कर ली थी. जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने ऐसे खोला राज

मिली जानकारी के मुताबिक, साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-102 में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया. जहां माता-पिता और भाई ने पहले अंजली का गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी. उसके बाद बेखौफ अपराधियों ने मृतक युवती के शव को गाड़ी में डाल दिया और झज्जर के सुनसान इलाके में गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. शव को जलाकर अपराधियों ने सबूत को खत्म करने की साजिश रची. लेकिन अपने अपराध को छुपाने के लिए अपराधियों की तमाम साजिशें नाकाम रहीं.

अंजली की हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मृतक युवती का पिता कुलदीप, मां रिंकी और अंजली का भाई कुनाल शामिल है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि अंजली और संदीप झज्जर के सुरैति गांव के रहने वाले थे. अंजली जाट समुदाय से संबंध रखती थी, जबकि संदीप ब्राह्मण जाति से था. अंजली और संदीप को एक दूसरे से प्यार हुआ और उन्होंने 19 दिसंबर 2022 को मंदिर में शादी कर ली थी. दोनों के ही परिजन इस शादी से काफी नाराज थे.

  • 22 वर्षीय युवती का गला घोंटकर हत्या करने व शव को जलाने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी पिता, माँ व भाई को वारदात के कुछ घन्टों बाद ही #गुरुग्राम_पुलिस ने किया गिरफ्तार।@police_haryana @DGPHaryana pic.twitter.com/P1RkQg4A3F

    — Gurugram Police (@gurgaonpolice) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शादी करने के बाद संदीप और अंजली को पता चल चुका था कि उनके अपने ही उनकी जान के दुश्मन बन बैठे हैं. जिसके बाद वो दोनों गुरुग्राम के सेक्टर-102 में रहने लगे. लेकिन अंजली ने तो कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसी के परिजनों ने उसकी हत्या की साजिश रच ली है. जिसके बाद अंजली का परिवार इस फ़िराक में था कि कब उन्हें अंजली को खत्म करने का मौका मिले.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में ऑनर किलिंग! युवती के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान, पिता पर हत्या का आरोप

एसीपी वरुण दहिया की मानें तो 17 अगस्त की सुबह अंजली का पति संदीप जैसे ही अपनी बहन को तीज के त्यौहार की मिठाई देने रोहतक गया, तो अंजली के भाई कुनाल ने अपने पिता कुलदीप और मां रिंकी को फोन किया. जिसके बाद अंजली के माता-पिता भी सेक्टर-102 में उसके फ्लैट पर पहुंच गए. यहां पर अंजली की मां ने अंजली के हाथों को पकड़ा और अंजली के भाई कुनाल ने उसके पैरों को पकड़ लिया. अंजली चीखती रही चिल्लाती रही और अपने माता-पिता से अपनी जिंदगी की भीख मांगती रही. लेकिन अंजली के बेरहम पिता कुलदीप ने उसका गला दबा कर बेरहमी से हत्या कर दी.

जानकारी मिली है कि हत्या का आरोपी कुलदीप गुरुग्राम में फाइव स्टार होटल में नौकरी करता है. जो होटल से ही किसी की गाड़ी मांग कर लाया था. जिसके बाद अंजली के शव को गाड़ी में लेजाकर उसको जला कर सबूत मिटाने की कोशिश की. एसीपी की का कहना है कि जब तक पुलिस को इस मामले की सूचना मिली शव पूरी तरह से जल चुका था. लेकिन फॉरेंसिक टीम इस मामले में एविडेंस जुटाएगी.

एसीपी ने बताया कि संदीप को उसके दोस्त ने इस ऑनर किलिंग मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद संदीप ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी. पुलिस जांच में सामने आया कि अंजली की हत्या गला दबाकर की गई है और उसके माता-पिता और भाई ने युवती की हत्या की है. अब जले हुए अवशेष को लेकर पुलिस मामले में आगे छानबीन करेगी.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में संदिग्ध हालात में मिले युवक युवती के शव, ऑनर किलिंग की जताई जा रही आशंका

पुलिस जांच में ऑनर किलिंग का खुलासा

हरियाणा: दिल्ली से सट्टे साइबर सिटी गुरुग्राम में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. जिस मां ने बेटी को जन्म दिया और जिस पिता ने बेटी को दुलार दिया. उन्हीं माता-पिता ने अपने हाथों से अपनी 22 साल की बेटी अंजली को मौत के घाट उतार दिया. जी हां, अंजली को उसी के माता-पिता और भाई ने सिर्फ इसलिए जान से मार डाला, क्योंकि अंजली ने अपने ही गांव के एक युवक से लव मैरिज कर ली थी. जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने ऐसे खोला राज

मिली जानकारी के मुताबिक, साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-102 में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया. जहां माता-पिता और भाई ने पहले अंजली का गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी. उसके बाद बेखौफ अपराधियों ने मृतक युवती के शव को गाड़ी में डाल दिया और झज्जर के सुनसान इलाके में गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. शव को जलाकर अपराधियों ने सबूत को खत्म करने की साजिश रची. लेकिन अपने अपराध को छुपाने के लिए अपराधियों की तमाम साजिशें नाकाम रहीं.

अंजली की हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मृतक युवती का पिता कुलदीप, मां रिंकी और अंजली का भाई कुनाल शामिल है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि अंजली और संदीप झज्जर के सुरैति गांव के रहने वाले थे. अंजली जाट समुदाय से संबंध रखती थी, जबकि संदीप ब्राह्मण जाति से था. अंजली और संदीप को एक दूसरे से प्यार हुआ और उन्होंने 19 दिसंबर 2022 को मंदिर में शादी कर ली थी. दोनों के ही परिजन इस शादी से काफी नाराज थे.

  • 22 वर्षीय युवती का गला घोंटकर हत्या करने व शव को जलाने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी पिता, माँ व भाई को वारदात के कुछ घन्टों बाद ही #गुरुग्राम_पुलिस ने किया गिरफ्तार।@police_haryana @DGPHaryana pic.twitter.com/P1RkQg4A3F

    — Gurugram Police (@gurgaonpolice) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शादी करने के बाद संदीप और अंजली को पता चल चुका था कि उनके अपने ही उनकी जान के दुश्मन बन बैठे हैं. जिसके बाद वो दोनों गुरुग्राम के सेक्टर-102 में रहने लगे. लेकिन अंजली ने तो कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसी के परिजनों ने उसकी हत्या की साजिश रच ली है. जिसके बाद अंजली का परिवार इस फ़िराक में था कि कब उन्हें अंजली को खत्म करने का मौका मिले.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में ऑनर किलिंग! युवती के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान, पिता पर हत्या का आरोप

एसीपी वरुण दहिया की मानें तो 17 अगस्त की सुबह अंजली का पति संदीप जैसे ही अपनी बहन को तीज के त्यौहार की मिठाई देने रोहतक गया, तो अंजली के भाई कुनाल ने अपने पिता कुलदीप और मां रिंकी को फोन किया. जिसके बाद अंजली के माता-पिता भी सेक्टर-102 में उसके फ्लैट पर पहुंच गए. यहां पर अंजली की मां ने अंजली के हाथों को पकड़ा और अंजली के भाई कुनाल ने उसके पैरों को पकड़ लिया. अंजली चीखती रही चिल्लाती रही और अपने माता-पिता से अपनी जिंदगी की भीख मांगती रही. लेकिन अंजली के बेरहम पिता कुलदीप ने उसका गला दबा कर बेरहमी से हत्या कर दी.

जानकारी मिली है कि हत्या का आरोपी कुलदीप गुरुग्राम में फाइव स्टार होटल में नौकरी करता है. जो होटल से ही किसी की गाड़ी मांग कर लाया था. जिसके बाद अंजली के शव को गाड़ी में लेजाकर उसको जला कर सबूत मिटाने की कोशिश की. एसीपी की का कहना है कि जब तक पुलिस को इस मामले की सूचना मिली शव पूरी तरह से जल चुका था. लेकिन फॉरेंसिक टीम इस मामले में एविडेंस जुटाएगी.

एसीपी ने बताया कि संदीप को उसके दोस्त ने इस ऑनर किलिंग मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद संदीप ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी. पुलिस जांच में सामने आया कि अंजली की हत्या गला दबाकर की गई है और उसके माता-पिता और भाई ने युवती की हत्या की है. अब जले हुए अवशेष को लेकर पुलिस मामले में आगे छानबीन करेगी.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में संदिग्ध हालात में मिले युवक युवती के शव, ऑनर किलिंग की जताई जा रही आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.