ETV Bharat / bharat

कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता पूजा के पति अजय का निधन, परिजनों का आरोप ड्रग्स के ओवरडोज से हुई मौत - HARYANA HINDI NEWS

Pooja sihag husband ajay nandal dies, कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान पूजा सिहाग नांदल के पति अजय नांदल की शनिवार शाम को रोहतक में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अजय की मौत ड्रग का ओवरडोज लेने से हुई जो अजय को उनके दोस्त रवि द्वारा दी गई है.

pooja sihag husband ajay nandal dies due to overdose of drug
पहलवान पूजा के पति अजय का निधन
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:40 AM IST

रोहतक: कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान पूजा सिहाग नांदल के पति अजय नांदल की शनिवार शाम को रोहतक में मौत हो (pooja sihag husband ajay nandal dies) गई. मौत का कारण ड्रग का ओवरडोज बताया जा रहा (ajay nandal dies due to overdose of drug) है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उसे रवि द्वारा ड्रग्स का ओवरडोज दिया गया है. वहीं, उसके साथ 2 अन्य पहलवान बेसुध हालत में मिले है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिविल लाइन पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पहलवान रवि के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पिछले साल नवंबर में हुई थी दोनों की शादी: रोहतक के गढ़ी बोहर का अजय नांदल सीआईएसएफ में तैनात थे. उनकी शादी पूजा सिहाग से पिछले साल नवंबर में हुई (pooja sihag husband ajay nandal) थी. पूजा ने हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक हासिल किया है. अजय नांदल अपने साथी नेवी के जवान कारौर निवासी रवि और दिल्ली के सुल्तानपुर निवासी सोनू के साथ शनिवार शाम को महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के सामने अपनी कार में बैठे हुए थे.

पहलवान पूजा के पति अजय का निधन.

सोनू के जन्मदिन पर ली ड्रग ओवरडोज: वे सोनू के जन्मदिन की पार्टी के लिए आए हुए थे. बाद में वे देव कालोनी स्थित एक अखाड़ा के पास पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने ड्रग्स के ओवरडोज ले लिए और वे सभी बेसुध हो गए. अखाड़े में मौजूद पहलवानों ने देखा तो तीनों बेसुध थे. अजय नांदल का शरीर नीला पड़ने लगा था. फिर उन्हें स्थानीय दिल्ली बाईपास स्थित होली हार्ट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने अजय नांदल को मृत घोषित कर दिया.

अजय के साथियों की हालत भी गंभीर: सूचना मिलने पर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे. बाद में कारौर निवासी रवि की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया, जबकि सोनू का निजी हॉस्पिटल में ही इलाज जारी है. अजय नांदल की मौत (pooja sihag husband death) की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की टीम हॉस्पिटल पहुंची और हॉस्पिटल प्रबंधन व परिजनों से जानकारी हासिल की.

pooja sihag husband ajay nandal dies due to overdose of drug
परिजनों का आरोप ड्रग्स के ओवरडोज से हुई अजय की मौत.

परिजनों ने लगाए ये आरोप: मृतक अजय के पिता विजेंद्र ने रवि पर बेटे को ड्रग्स की ओवरडोज देकर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया. पुलिस ने हॉस्पिटल के बाहर खड़ी अजय नांदल की कार की तलाशी भी ली. इसी कार में अजय और बाकी दोनों पहलवानों को अस्पताल लाया गया था. पुलिस टीम को कार से कुछ संदिग्ध सामान मिला है. डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि अजय नांदल भी राष्ट्रीय स्तर का पहलवान रहा है.

कौन हैं पूजा सिहाग: पूजा सिहाग रोहतक के गढ़ी बोहर की रहने वाली हैं. उनकी शादी अजय नांदल से हुई थी. अजय नांदल भी राष्ट्रीय स्तर का पहलवान थे. पूजा सिहाग ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक जीता है. वहीं, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2020 में पूजा सिहाग ने कुश्ती में कांस्य (Bronze medalist Pooja Sihag) पदक जीता था. राष्ट्रमंडल खेलों में पूजा सिहाग नांदल ने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी 11-0 से हराकर 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता था. इससे पहले कजाकिस्तान में सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किया था.


ये भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान पूजा सिहाग के पति अजय की संदिग्ध मौत

रोहतक: कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान पूजा सिहाग नांदल के पति अजय नांदल की शनिवार शाम को रोहतक में मौत हो (pooja sihag husband ajay nandal dies) गई. मौत का कारण ड्रग का ओवरडोज बताया जा रहा (ajay nandal dies due to overdose of drug) है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उसे रवि द्वारा ड्रग्स का ओवरडोज दिया गया है. वहीं, उसके साथ 2 अन्य पहलवान बेसुध हालत में मिले है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिविल लाइन पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पहलवान रवि के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पिछले साल नवंबर में हुई थी दोनों की शादी: रोहतक के गढ़ी बोहर का अजय नांदल सीआईएसएफ में तैनात थे. उनकी शादी पूजा सिहाग से पिछले साल नवंबर में हुई (pooja sihag husband ajay nandal) थी. पूजा ने हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक हासिल किया है. अजय नांदल अपने साथी नेवी के जवान कारौर निवासी रवि और दिल्ली के सुल्तानपुर निवासी सोनू के साथ शनिवार शाम को महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के सामने अपनी कार में बैठे हुए थे.

पहलवान पूजा के पति अजय का निधन.

सोनू के जन्मदिन पर ली ड्रग ओवरडोज: वे सोनू के जन्मदिन की पार्टी के लिए आए हुए थे. बाद में वे देव कालोनी स्थित एक अखाड़ा के पास पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने ड्रग्स के ओवरडोज ले लिए और वे सभी बेसुध हो गए. अखाड़े में मौजूद पहलवानों ने देखा तो तीनों बेसुध थे. अजय नांदल का शरीर नीला पड़ने लगा था. फिर उन्हें स्थानीय दिल्ली बाईपास स्थित होली हार्ट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने अजय नांदल को मृत घोषित कर दिया.

अजय के साथियों की हालत भी गंभीर: सूचना मिलने पर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे. बाद में कारौर निवासी रवि की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया, जबकि सोनू का निजी हॉस्पिटल में ही इलाज जारी है. अजय नांदल की मौत (pooja sihag husband death) की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की टीम हॉस्पिटल पहुंची और हॉस्पिटल प्रबंधन व परिजनों से जानकारी हासिल की.

pooja sihag husband ajay nandal dies due to overdose of drug
परिजनों का आरोप ड्रग्स के ओवरडोज से हुई अजय की मौत.

परिजनों ने लगाए ये आरोप: मृतक अजय के पिता विजेंद्र ने रवि पर बेटे को ड्रग्स की ओवरडोज देकर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया. पुलिस ने हॉस्पिटल के बाहर खड़ी अजय नांदल की कार की तलाशी भी ली. इसी कार में अजय और बाकी दोनों पहलवानों को अस्पताल लाया गया था. पुलिस टीम को कार से कुछ संदिग्ध सामान मिला है. डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि अजय नांदल भी राष्ट्रीय स्तर का पहलवान रहा है.

कौन हैं पूजा सिहाग: पूजा सिहाग रोहतक के गढ़ी बोहर की रहने वाली हैं. उनकी शादी अजय नांदल से हुई थी. अजय नांदल भी राष्ट्रीय स्तर का पहलवान थे. पूजा सिहाग ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कांस्य पदक जीता है. वहीं, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2020 में पूजा सिहाग ने कुश्ती में कांस्य (Bronze medalist Pooja Sihag) पदक जीता था. राष्ट्रमंडल खेलों में पूजा सिहाग नांदल ने ऑस्ट्रेलिया की नाओमी 11-0 से हराकर 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता था. इससे पहले कजाकिस्तान में सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किया था.


ये भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान पूजा सिहाग के पति अजय की संदिग्ध मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.