कैथल : सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला में हरियाणा पुलिस ने मास्टरमाइंड आरोपी मोहम्मद अफजल को दिल्ली से गिरफ्तार (Mohammad Afzal Arrested) किया है.
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद अफजल पेपर की आंसर शीट जम्मू से दिल्ली एयरपोर्ट पर लेकर आया था. दिल्ली एयरपोर्ट पर अफजल ने राजकुमार नाम के आरोपी को आंसर शीट दी थी. इस मामले में अब तक कुल 40 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
बता दें कि हरियाणा पुलिस ने आरोपी श्रीनगर निवासी मोहम्मद अफजल और जम्मू निवासी मुजफ्फर अहमद की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये का इनाम रखा था. इसके अलावा नौ आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम रखा है. इनमें से ज्यादातर की गिरफ्तारी हो चुकी है. एसपी लोकेंद्र सिंह के मुताबिक बाकी बचे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- रेप के मामले में लोजपा सांसद प्रिंस राज की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
क्या है पेपर लीक केस
हरियाणा में सिपाही पद के लिए यह परीक्षा दो दिन करवाई जानी थी, लेकिन परीक्षा के दौरान पेपर लीक होनी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद कई छात्रों ने कहा था कि अब वो दोबारा परीक्षा नहीं देंगे. हालांकि, बाद में इसके तार कई पुलिसकर्मियों से भी जुड़े होने के सबूत मिले. इससे पहले भी राज्य में कई बार पेपर लीक होने के कारण कई परीक्षाएं रद्द हुई थी.
बहरहाल, मनोहर सरकार आए दिन लीक होते पेपर के मामलों से परेशान थी. यही वजह है कि सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र में पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून भी पास किया.