नूंह: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार जुटी हुई है. इसी बीच नूंह में करीब 14 दिन में एक बार फिर से मुठभेड़ की घटना सामने आई है. मुठभेड़ में थाना साइबर क्राइम नूंह ने हिंसा मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नूंह हिंसा मामले की जांच में जुटी पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस मुठभेड़ में नूंह हिंसा मामले में संलिप्त आरोपी ओसामा घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence Update: नूंह में हिंसा के बाद 10 दिन में दूसरी मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
जानकारी के अनुसार, निरीक्षक विमल, प्रबंधक थाना साइबर क्राइम नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नूंह हिंसा के मामले में संलिप्त आरोपी ओसामा उर्फ पहलवान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने नूंह के फिरोजपुर नमक के रहने वाले ओसामा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है. ऐसे में इलाज के लिए उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Encounter In Nuh: नूंह हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटर, एक घायल, 2 गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ओसामा नल्हड़ आगजनी में वांटेड था. पुलिस तब से उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छानबीन में जुटी थी. उजीना नहर नाले के पास से मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी फिरोजपुर नमक गांव से आली मेव जा रहा था. इसी दौरान पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हो गई. वहीं, आरोपी से एक अवैध देसी कट्टा, एक खाली राउंड और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
बता दें कि, हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसक घटना के बाद प्रदेश के कई जिलों में तनाव का माहौल था. ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा था. नूंह समेत प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया. और स्थिति नियंत्रण में करने के लिए धारा-144 लागू कर दिया गया था. क्षेत्र में माहौल ना बिगड़े इसको ध्यान में रखते हुए 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकालने के हिंदू संगठनों के फैसले को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है.
बता दें कि, ब्रज मंडल हिंसा मामले में नूंह जिले में अब तक 61 (49 हिंसा और 12 सोशल मीडिया) एफआईआर दर्ज हुई है. हिंसा मामले में अब तक 292 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोपी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने आम लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.