नूंह: गुरुवार को नूंह जिले में इंटरनेट सेवाओं को तीन घंटे के लिए बहाल किया गया. इंटरनेट सेवा बहाल होते ही हिंसा से जुड़ी वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मियों के सामने कानून की धज्जियां खुलेआम उड़ाई गई. वीडियो में पुलिसकर्मी बेबस दिखाई दे रहे हैं. कार्रवाई करने की जगह पुलिस के जवान खुद की जान बचाते नजर आए. उनके सामने लोग फायरिंग करते रहे. वीडियो बनाते रहे, लेकिन पुलिसकर्मी बस खड़े सब देखते रहे.
नूंह हिंसा के वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुई हैं. उसमें लोग हाथों में आधुनिक हथियार लिए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में लोग फायरिंग कर रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा कि पहाड़ों से भी फायरिंग हो रही है. जिससे बचने के लिए लोग और पुलिसकर्मी कारों के पीछे छिपे नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में लोग अरावली पर्वत के ऊपर चढ़कर मंदिर में रुके हुए लोगों पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
बेबस दिखे पुलिसकर्मी: वायरल वीडियो में फायरिंग की आवाज साफ सुनी जा सकती है. लोग जान बचाने के लिए वाहनों के पीछे छिपते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे ही दो और वीडियो वायरल हुए हैं. जिनमें लोगों के पास आधुनिक हथियार दिखाई दे रहे हैं. दूसरे वीडियो में कुछ लोग पुलिस बल की मौजूदगी में पहाड़ से फायरिंग करने वालों पर जवाबी फायरिंग करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि घंटों तक ये फायरिंग हुई. इस दौरान पुलिसकर्मी बेबस नजर आए.
फायरिंग के बाद हिंसा इतनी बढ़ गई की भीड़ ने 50 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इन वाहनों में पुलिस के वाहन भी शामिल थे. नूंह हिंसा से जुड़े फिलहाल तीन वीडियो वायरल हुए हैं. तीनों ही वीडियो में पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को नूंह में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक इंटरनेट सेवा को बहाल किया गया था. ग्रुप सी परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभियार्थियों की सुविधा के लिए ये कदम उठाया गया.
ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा पर बोले हरियाणा के सीएम- दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई, मोनू मानेसर पर कही ये बड़ी बात
क्या था पूरा मामला: सोमवार 31 जुलाई 2023 को हिंदू संगठनों ने नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकाली. इस यात्रा पर भीड़ ने पथराव कर दिया. दोनों तरफ से फायरिंग की खबर सामने आई. देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ ने 50 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस नूंह हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है. जिसमें दो होमगार्ड के जवान शामिल हैं. मामले में 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें 15 से ज्यादा पुलिस के जवान भी शामिल हैं. अभी तक नूंह हिंसा में 86 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 165 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा जांच के लिए तीन SIR गठित की गई हैं.