ETV Bharat / bharat

चुनावी साल में हरियाणा में AAP को फिर लग सकता है बड़ा झटका, अशोक तंवर छोड़ सकते हैं आम आदमी पार्टी!

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 12:22 PM IST

Haryana Assembly Election Ashok Tanwar AAP: निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा के बाद अब हरियाणा आम आदमी पार्टी के कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक तंवर भी पार्टी छोड़ सकते हैं. अगर अशोक तंवर पार्टी से इस्तीफा देते हैं तो चुनावी साल में हरियाणा में AAP को बड़ा झटका लग सकता है.

Ashok Tanwar may resign from Aam Aadmi Party in Haryana
अशोक तंवर छोड़ सकते हैं आम आदमी पार्टी

चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव और हरियणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. सूत्रों के अनुसार हरियाणा में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है. निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा के बाद हरियाणा आम आदमी पार्टी के कैंपेन कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक तंवर जल्द ही आप का साथ छोड़ सकते हैं.

ये है वजह: अशोक तंवर के आम आदमी पार्टी छोड़ने के पीछे खास वजह है. दरअसल अशोक तंवर के समर्थकों ने नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें अशोक तंवर को आम आदमी पार्टी का नेता न बताकर 'अपना भारत मोर्चा' का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया गया है. इस पोस्टर के जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है.

बीजेपी में शामिल होने की अटकलें: वहीं, चुनाव से पहले अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार अशोक तंवर सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहा था.

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक?: अशोक तंवर के आम आदमी पार्टी छोड़ने की चर्चाओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि इस बात की चर्चाएं काफी लंबे समय से है कि अशोक तंवर की कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में भले ही अशोक तंवर चले गए हों, लेकिन कहीं न कहीं वे उसमें खुद को फिट महसूस नहीं कर पा रहे हैं. इन हालातों में आज नहीं तो कल उनको भी निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा की तरह आम आदमी पार्टी को अलविदा करना ही है. यह अलग बात है कि वह यह कदम कब उठेंगे. इसके बारे में अभी कहना संभव नहीं है, लेकिन ऐसी चर्चाएं हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले वह भी बीजेपी या कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

Ashok Tanwar may resign from Aam Aadmi Party in Haryana
अपना भारत मोर्चा ने जारी किया पोस्टर. (सौ.- सोशल मीडिया)

हरियाणा में आम आदमी पार्टी की स्थिति: इधर इसी मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश मोदगिल कहते हैं कि अशोक तंवर एक साफ सुथरी छवि के नेता हैं. जहां तक बात उनके आम आदमी पार्टी के साथ चलने की है तो लगता नहीं है कि वह ज्यादा समय इस पार्टी के साथ चलेंगे. वे कहते हैं कि भले ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी दावा करती हो कि उसने प्रदेश में एक बड़ा संगठन खड़ा कर लिया है, लेकिन धरातल पर अभी भी हरियाणा में उसका कोई बड़ा प्रभाव देखने को नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि इस बात की चर्चाएं लगातार चल रही हैं कि वह बीजेपी और कांग्रेस के संपर्क में हैं. जहां भी उन्हें बेहतर सम्मान मिलेगा वह आज नहीं तो कल उसे पार्टी में जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जींद में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा, अशोक तंवर बोले- हरियाणा में उत्तर प्रदेश से ढाई गुना ज्यादा अपराध, हर वर्ग परेशान

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में कितनी आसान गठबंधन की राह? क्या कांग्रेस पकड़ने देगी आप को हाथ, BJP लेगी JJP का साथ?

चंडीगढ़: आगामी लोकसभा चुनाव और हरियणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. सूत्रों के अनुसार हरियाणा में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लग सकता है. निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा के बाद हरियाणा आम आदमी पार्टी के कैंपेन कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक तंवर जल्द ही आप का साथ छोड़ सकते हैं.

ये है वजह: अशोक तंवर के आम आदमी पार्टी छोड़ने के पीछे खास वजह है. दरअसल अशोक तंवर के समर्थकों ने नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें अशोक तंवर को आम आदमी पार्टी का नेता न बताकर 'अपना भारत मोर्चा' का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया गया है. इस पोस्टर के जारी होने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है.

बीजेपी में शामिल होने की अटकलें: वहीं, चुनाव से पहले अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार अशोक तंवर सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहा था.

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक?: अशोक तंवर के आम आदमी पार्टी छोड़ने की चर्चाओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं कि इस बात की चर्चाएं काफी लंबे समय से है कि अशोक तंवर की कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में भले ही अशोक तंवर चले गए हों, लेकिन कहीं न कहीं वे उसमें खुद को फिट महसूस नहीं कर पा रहे हैं. इन हालातों में आज नहीं तो कल उनको भी निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा की तरह आम आदमी पार्टी को अलविदा करना ही है. यह अलग बात है कि वह यह कदम कब उठेंगे. इसके बारे में अभी कहना संभव नहीं है, लेकिन ऐसी चर्चाएं हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले वह भी बीजेपी या कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.

Ashok Tanwar may resign from Aam Aadmi Party in Haryana
अपना भारत मोर्चा ने जारी किया पोस्टर. (सौ.- सोशल मीडिया)

हरियाणा में आम आदमी पार्टी की स्थिति: इधर इसी मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश मोदगिल कहते हैं कि अशोक तंवर एक साफ सुथरी छवि के नेता हैं. जहां तक बात उनके आम आदमी पार्टी के साथ चलने की है तो लगता नहीं है कि वह ज्यादा समय इस पार्टी के साथ चलेंगे. वे कहते हैं कि भले ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी दावा करती हो कि उसने प्रदेश में एक बड़ा संगठन खड़ा कर लिया है, लेकिन धरातल पर अभी भी हरियाणा में उसका कोई बड़ा प्रभाव देखने को नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि इस बात की चर्चाएं लगातार चल रही हैं कि वह बीजेपी और कांग्रेस के संपर्क में हैं. जहां भी उन्हें बेहतर सम्मान मिलेगा वह आज नहीं तो कल उसे पार्टी में जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जींद में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा, अशोक तंवर बोले- हरियाणा में उत्तर प्रदेश से ढाई गुना ज्यादा अपराध, हर वर्ग परेशान

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में कितनी आसान गठबंधन की राह? क्या कांग्रेस पकड़ने देगी आप को हाथ, BJP लेगी JJP का साथ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.