ETV Bharat / bharat

भारतीय किसान यूनियन पूरे पंजाब में उतारेगी अपना प्रत्याशी: गुरनाम चढूनी - पंजाब विधान सभा चुनाव 2022

हरियाणा के करनाल जिले में एक बैठक के दौरान भाकियू (चढूनी) अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam singh Chaduni) ने ऐलान किया कि भारतीय किसान यूनियन पंजाब चुनाव में हर सीट पर अपने प्रत्याशी (Bhartiya Kisan Union Candidate In Punjab Election) उतारेगी.

गुरनाम चढूनी
गुरनाम चढूनी
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:00 AM IST

करनाल: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam singh Chaduni) ने मंगलवार को पंजाब चुनाव में पूरे प्रदेश में प्रत्याशी (BKU Candidate In Punjab Election) उतारने का एलान किया है. दरअसल हरियाणा के करनाल जिले के डेरा कार सेवा गुरुद्वारा में सोमवार को देर रात तक भारतीय किसान यूनियन की बैठक चली.

इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे थे. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के सीनियर नेता सुरजीत सिंह फूल समेत प्रदेश के सभी जिलों के जिला प्रधान और बाकी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

इस बैठक में गुरनाम चढूनी ने एलान किया कि वो पूरे पंजाब में प्रत्याशी (Bhartiya Kisan Union Candidate In Punjab Election) उतारेंगे. गुरनाम चढूनी ने कहा कि हमने वहां पर मिशन पंजाब (Gurnam Chaduni Mission Punjab) शुरू किया है. गुरनाम चढूनी ने इस दौरान साफ किया कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब को लूट रहे हैं उन्हें किनारे करने के लिए ऐसा करना होगा. पंजाब में यदि कोई भी किसान किसी सीट से चुनाव लड़ेगा तो उसकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि 70 साल से पंजाब में राजनीतिक दलों ने किसानों का भला नहीं किया.

गुरनाम सिंह चढूनी

ये पढ़ें- करनाल एग्रो मॉल में पहुंचे राकेश टिकैत, गृहमंत्री विज पर निशाना साधते हुए सरकार को दी चेतावनी

इस बैठक में गुरनाम सिंह चढूनी ने संसद कूच (Farmers Parliament March) को लेकर भी बयान दिया. गुरनाम चढूनी ने कहा कि 501 किसान हर रोज संसद कुच करेंगे. वहीं शहीद यात्रा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और उनके बीच मतभेदों (Gurnam Chaduni Dispute Samyukt Morcha) की चर्चा पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा से उनके कोई मतभेद नहीं है, बल्कि दिल्ली कूच को लेकर कुछ कम्यूनिकेशन गैप रहा है, जिसके चलते लोगों में कुछ गलतफहमी फैल गई. उन्होंने कहा कि जल्दी ही संयुक्त मोर्चा से बैठक कर दूर कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 29 नवंबर को किसान ट्रैक्टर पर करेंगे संसद कूच, 26 से दिल्ली की सीमाओं पर जुटने लगेगी भीड़

करनाल: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam singh Chaduni) ने मंगलवार को पंजाब चुनाव में पूरे प्रदेश में प्रत्याशी (BKU Candidate In Punjab Election) उतारने का एलान किया है. दरअसल हरियाणा के करनाल जिले के डेरा कार सेवा गुरुद्वारा में सोमवार को देर रात तक भारतीय किसान यूनियन की बैठक चली.

इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे थे. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के सीनियर नेता सुरजीत सिंह फूल समेत प्रदेश के सभी जिलों के जिला प्रधान और बाकी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

इस बैठक में गुरनाम चढूनी ने एलान किया कि वो पूरे पंजाब में प्रत्याशी (Bhartiya Kisan Union Candidate In Punjab Election) उतारेंगे. गुरनाम चढूनी ने कहा कि हमने वहां पर मिशन पंजाब (Gurnam Chaduni Mission Punjab) शुरू किया है. गुरनाम चढूनी ने इस दौरान साफ किया कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब को लूट रहे हैं उन्हें किनारे करने के लिए ऐसा करना होगा. पंजाब में यदि कोई भी किसान किसी सीट से चुनाव लड़ेगा तो उसकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि 70 साल से पंजाब में राजनीतिक दलों ने किसानों का भला नहीं किया.

गुरनाम सिंह चढूनी

ये पढ़ें- करनाल एग्रो मॉल में पहुंचे राकेश टिकैत, गृहमंत्री विज पर निशाना साधते हुए सरकार को दी चेतावनी

इस बैठक में गुरनाम सिंह चढूनी ने संसद कूच (Farmers Parliament March) को लेकर भी बयान दिया. गुरनाम चढूनी ने कहा कि 501 किसान हर रोज संसद कुच करेंगे. वहीं शहीद यात्रा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और उनके बीच मतभेदों (Gurnam Chaduni Dispute Samyukt Morcha) की चर्चा पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा से उनके कोई मतभेद नहीं है, बल्कि दिल्ली कूच को लेकर कुछ कम्यूनिकेशन गैप रहा है, जिसके चलते लोगों में कुछ गलतफहमी फैल गई. उन्होंने कहा कि जल्दी ही संयुक्त मोर्चा से बैठक कर दूर कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 29 नवंबर को किसान ट्रैक्टर पर करेंगे संसद कूच, 26 से दिल्ली की सीमाओं पर जुटने लगेगी भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.