ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी समुदायों को मिलेगा आरक्षण का लाभ: अमित शाह - Gujjar Bakarwal Pahari communities

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर में कहा कि राज्य में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को (अनुसूचित जाति) (scheduled caste) आरक्षण का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन समुदायों के आरक्षण में कोई कमी नहीं आएगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 8:13 PM IST

राजौरी (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां मंगलवार को उन्होंने घोषणा की कि न्यायमूर्ति शर्मा आयोग की सिफारिशों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. इस आयोग ने आरक्षण के मुद्दे पर विचार किया था. शाह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के (अनुसूचित जाति) (Scheduled Caste) आरक्षण में कोई कमी नहीं आएगी और सभी को उनका हिस्सा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) को समाप्त किए जाने से जम्मू कश्मीर में समाज के वंचित तबकों को आरक्षण का लाभ मुहैया कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. शाह ने कहा कि 'न्यायमूर्ति शर्मा आयोग (Justice Sharma Commission) ने सिफारिश की है और इसने एसटी आरक्षण के लाभ के लिए पहाड़ी, बकरवाल और गुर्जर को शामिल किया है. ये सिफारिशें मिली हुई हैं और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद, गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को आरक्षण का लाभ मिलेगा.'

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पहाड़ी लोगों को एसटी का दर्जा दिए जाने के नाम पर गुर्जरों और बकरवालों को उकसाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उनके इरादों को नाकाम कर दिया. गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले सिर्फ तीन राजनीतिक परिवार तत्कालीन राज्य पर शासन करते थे, लेकिन अब सत्ता उन 30,000 लोगों के पास है, जो निष्पक्ष चुनाव के जरिए पंचायतों और जिला परिषदों के लिए चुने गए हैं.

पढ़ें: राजौरी में अमित शाह बोले- 70 सालों तक तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर पर राज किया

शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि ‘पहले, केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर के विकास के लिए भेजा जाने वाला सारा पैसा कुछ लोग हड़प लेते थे, लेकिन अब एक-एक पाई लोगों के कल्याण पर खर्च की जाती है. मैं आप लोगों से जम्मू कश्मीर को इन तीन परिवारों के चंगुल से आजाद कराने और जम्मू कश्मीर की बेहतरी एवं कल्याण के लिए मोदी के हाथों को मजबूत बनाने की अपील करना चाहता हूं.’

हालांकि उन्होंने अपने उद्बोधन में तीन परिवारों का नाम नहीं लिया. अमित शाह ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के कारण जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पहले से कहीं बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप इस साल जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या प्रति वर्ष 1,200 से कम होकर 136 रह गयी है.

राजौरी (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां मंगलवार को उन्होंने घोषणा की कि न्यायमूर्ति शर्मा आयोग की सिफारिशों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. इस आयोग ने आरक्षण के मुद्दे पर विचार किया था. शाह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के (अनुसूचित जाति) (Scheduled Caste) आरक्षण में कोई कमी नहीं आएगी और सभी को उनका हिस्सा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) को समाप्त किए जाने से जम्मू कश्मीर में समाज के वंचित तबकों को आरक्षण का लाभ मुहैया कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. शाह ने कहा कि 'न्यायमूर्ति शर्मा आयोग (Justice Sharma Commission) ने सिफारिश की है और इसने एसटी आरक्षण के लाभ के लिए पहाड़ी, बकरवाल और गुर्जर को शामिल किया है. ये सिफारिशें मिली हुई हैं और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद, गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को आरक्षण का लाभ मिलेगा.'

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पहाड़ी लोगों को एसटी का दर्जा दिए जाने के नाम पर गुर्जरों और बकरवालों को उकसाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उनके इरादों को नाकाम कर दिया. गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले सिर्फ तीन राजनीतिक परिवार तत्कालीन राज्य पर शासन करते थे, लेकिन अब सत्ता उन 30,000 लोगों के पास है, जो निष्पक्ष चुनाव के जरिए पंचायतों और जिला परिषदों के लिए चुने गए हैं.

पढ़ें: राजौरी में अमित शाह बोले- 70 सालों तक तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर पर राज किया

शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि ‘पहले, केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर के विकास के लिए भेजा जाने वाला सारा पैसा कुछ लोग हड़प लेते थे, लेकिन अब एक-एक पाई लोगों के कल्याण पर खर्च की जाती है. मैं आप लोगों से जम्मू कश्मीर को इन तीन परिवारों के चंगुल से आजाद कराने और जम्मू कश्मीर की बेहतरी एवं कल्याण के लिए मोदी के हाथों को मजबूत बनाने की अपील करना चाहता हूं.’

हालांकि उन्होंने अपने उद्बोधन में तीन परिवारों का नाम नहीं लिया. अमित शाह ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के कारण जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पहले से कहीं बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप इस साल जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या प्रति वर्ष 1,200 से कम होकर 136 रह गयी है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.