लंदन : ब्रिटेन की दवा कंपनी ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन ने दावा किया है कि उसकी एंटीबॉडी दवा सोट्रोविमैब ओमीक्रोन (Omicron) वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है. ग्लैक्सो ने इस दवा को अमेरिका की दवा कंपनी वीआईआर बायोटेक्नोलॉजी के साथ विकसित किया है. ओमीक्रोन कोरोना का नया वेरिएंट है. इसे लेकर पूरी दुनिया में फिर से चिंता की लहर दौड़ गई है.
दवा कंपनी फाइजर भी कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के खिलाफ अपने टीके को उन्नत बनाने की दिशा में काम कर रहा है. उसने कहा कि उनका नया टीका अगले सौ दिन में तैयार हो जाएगा.
फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एल्बर्ट बोउर्ला ने बीबीसी से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने पहले कहा था कि आने वाले कई वर्षों तक लोगों को संक्रमण से बचाव से किए सालाना टीकाकरण कराना पड़ सकता है.
डॉ बोउर्ला ने कहा कि फाइजर ने पहले ही बीटा और डेल्टा स्वरूप से बचाव के लिए उन्नत टीका तैयार कर लिया है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ओमीक्रोन स्वरूप से बचाव के लिए उन्नत टीका तैयार करने की दिशा में काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि टीकों ने महामारी के दौरान लाखों लोगों की जिंदगियां बचाने का काम किया है और उनके बिना हमारे समाज के आधारभूत ढांचे को खतरा हो सकता था.