अहमदाबाद : गुजरात में गांधीनगर नगर निकाय (जीएमसी) के 11 वार्डों की 44 सीटों पर तीन अक्टूबर को सुबह सात से शाम छह बजे के बीच मतदान होगा. पांच अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. यह चुनाव अप्रैल में होने थे, जिन्हें कोविड-19 के चलते टाल दिया गया था.
गांधीनगर में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2.8 लाख है. जीएमसी के प्रत्येक वार्ड में चार सीटें हैं. साल 2016 में जीएमसी में आठ वार्ड थे, जिनकी संख्या सीमांकन तथा और इलाकों को जोड़ने के बाद 11 हो गई थी. पिछले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों को 16-16 सीटों पर जीत मिली थी.
पढ़ें- चुनाव आयोग ने एलजेपी का चुनाव चिह्न फ्रीज किया
इस बार आम आदमी पार्टी (आप) के आने से इन चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. आप ने दावा किया है कि लोग उसे भाजपा तथा कांग्रेस के विकल्प के रूप में देख रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)